छेड़छाड़ को लेकर मुस्लिम समुदाय कर रहा था प्रदर्शन
उज्जैन, अग्निपथ। युवती से हुई छेड़छाड़ को लेकर शनिवार दोपहर मुस्लिम समुदाय पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचा था, जहां धरने के दौरान युवक की धमकी से हडक़ंप मच गया। युवक ने खुले रूप से सोमवार को सवारी निकालकर दिखाने बात कही है। जिसके विरोध में हिन्दूवादी संगठन ने युवक पर कार्रवाई करने की बात को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा है।
खाराकुआ थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से गोलामंडी क्षेत्र में शुक्रवार रात छेड़छाड़ और परिचित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद मुस्लिम समुदाय ने थाने का घेराव कर दिया था। पुलिस ने युवती की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपी युवकों को हिरासत में भी ले लिया। लेकिन शनिवार को मुस्लिम समुदाय कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया, नूरी खान के साथ पुलिस कंट्रोलरूम फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और मकान तोडऩे की मांग लेकर प्रदर्शन करने पहुंचा।
समुदाय ने धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इसी बीच एक युवक ने आरोपियों का मकान नहीं तोडऩे पर खुलेरूप से सोमवार को सवारी निकालकर दिखाने की धमकी दे डाली। जिसके बाद हडक़म्प मच गया, पुलिस ने युवक को घेर लिया। युवक की धमकी का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जिसके बाद हिन्दूवादी संगठन भी सामने आ गया। उन्होने कंट्रोलरूप पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंप धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। मामले में कांग्रेस नेत्री नूरी खान का कहना था कि वह युवती को न्याय दिलाने की मांग कर रहे है। जिस भी युवक ने ऐसी धमकी दी है उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाना चाहिये।
एसपी ने दिया जांच का आश्वासन
पुलिस कंट्रोल रूम पर धरना दे रहे मुस्लिम समाज के लोगों से एसपी ने मामले की जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि जिस बच्ची के साथ घटना हुई है उसके बयान दर्ज नहीं हो पाये है। क्षेत्र के सीसीटीवी देख मामले की जांच की जा रही है। जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी की जाएगी। जिसके बाद समाजजनों ने धरना समाप्त कर दिया।
बरसते पानी में रात तक चला हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन
दोपहर से शाम तक कंट्रोलरूम पर चले प्रदर्शन के बाद देर शाम युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये युवक पुनित बड़वाह के परिजनों ने हिन्दूवादी संगठन के साथ अजाक थाने का घेराव कर दिया था।
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान ही पुनित के साथ वर्ग विशेष के युवको ने मारपीट की थी, पुलिस ने उसकी ओर से शिकायत दर्ज नहीं की और शनिवार को जेल भेज दिया। परिजन अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराने की मांग कर रहे थे। रात 9 बजे तक बरसते पानी में प्रदर्शन जारी था।