उज्जैन, अग्निपथ। भाजपा पार्षद परिवार की गुंदागर्दी से पड़ोसी परिवार दहशत में है। २४ जुलाई की रात को हुए विवाद के बाद से परिवार घर नहीं जा पा रहा है। शुक्रवार को परिवार के मकान का ताला तोडक़र सामान में तोडफ़ोड़ की गई थी। परिवार ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह से न्याय की गुहार लगाई है।
कंचनपुरा में रहने वाले मोतीलाल रायकवार (५५) रेलवे कर्मी होकर लकवे की बीमारी से पीडि़त है। २४ जुलाई की रात घर के सामने रहने वाले भाजपा पार्षद जितेन्द्र कुवाल और उसके पुत्र टीटू उर्फ पराग ने पूरे परिवार के साथ मिलकर मोतीलाल उनके पुत्र रूपेश रायकवार, दीपक रायकवार और ललित रायकवार पर मामूली विवाद में हमला कर दिया था। पिता सहित तीनों पुत्र घायल हो गये थे।
शनिवार को मोतीलाल रायकवार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पार्षद परिवार की गुंडागर्दी के चलते उनका परिवार अपने घर नहीं जा पा रहा है। विवाद के बाद शुक्रवार को पार्षद के गुंड़ो ने उनके घर का ताला तोडक़र तोडफ़ोड़ की थी। उन्हे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
पुत्र रूपेश ने बताया कि पिता और भाई पर तलवार से हमला किया गया था। जिन्हे गंभीर चोंट लगी थी, बावजूद पार्षद ने डॉक्टरों पर दबाव बना पिता और भाई की अस्पताल से छुट्टी करा दी। ताला तोडक़र तोडफ़ोड़ करने के साथ पार्षद के गुंडे घर से पिता के उपचार के लिये रखे ५० हजार रुपये और कान की झुमकी भी ले गये है।
पार्षद कुवाल ने खुद के घायल होने पर हमारे परिवार के खिलाफ सात धाराओं में प्रकरण दर्ज करा दिया है। मोतीलाल रायकवार ने मीडिया के माध्यम से मु यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से गुहार लगाई है कि उन्हे न्याय दिलाया जाएं। उनके पूरे परिवार को पार्षद से जान का खतरा बना हुआ है।
सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई शिकायत
रायकवार परिवार ने बताया कि भाजपा पार्षद जितेन्द्र कुवाल, उसके पुत्र पराग और पूरे परिवार ने तलवार, सरिये से हमला किया था। जब शिकायत दर्ज कराने माधवनगर थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद प्रकरण दर्ज किया गया, वह भी मामूली धाराओं में वहीं सीएम हेल्प लाइन कटवाने का दबाव भी बनाया गया।
शुक्रवार को घर में हुई तोडफ़ोड़ के मामले में पुलिस ने प्रकरण तो दर्ज किया है, लेकिन अब तक आरोपी गोविंदा, रोहित उर्फ गोटी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, दोनों अपने साथियों के साथ मिलकर धमकी दी है कि अगर मोहल्ला खाली नहीं किया तो जान से मार देगें। पार्षद और उसके परिवार की गुंडागर्दी से पूरा परिवार दहशत में है।
कुवाल ने आरोपों को बताया झूठा
पार्षद जितेन्द्र कुवाल ने शनिवार को एसपी मिलकर खुद पर लगे आरोपों को झूठा बताया। जितेन्द्र कुवाल के ने कहा कि मैं दो दिन तक तेजनकर हास्पिटल मे भर्ती था वहीं साथ मे मेरा साला सतीश रायकवार जिसको गंभीर चोट आयी थी वह भी आज तक भर्ती है। जितेन्द्र कुवाल ने एसपी से कहा कि मैं एक संवैधानिक पद पर हुं।
मेरी छवि को खराब करने व धूमिल करने के लिए मेरा नाम २८ जुलाई को हुई तोडफ़ोड़ में लिया जा रहा है। मेरा इससे कोई संबंध नहीं है। कुवाल ने कहा कि २५ जुलाई को जो हमला मुझ पर हुआ था उस घटना को मेरे द्वारा पूर्णत: भुलाया जा चुका है। काम में इतना व्यस्त हूं कि इस तरह की घटना या बात सोचने का मेरे पास समय ही नहीं है।
जितेन्द्र कुवाल ने कहा कि उक्त आरोपी के यहां जो तोडफ़ोड हुई उस घटना से मेरा कोई संबंध नही है आरोपी द्वारा मुझ पर झूठा आरोप लगाया गया है। जिसकी जानकारी मेरे द्वारा थाना प्रभारी माधवनगर को दी जा चुकी है। एसपी से मांग की कि मेरी झठी शिकायत की गई है उसे खारिज की जाये।