श्रावण-अधिकमास के दौरान उज्जैेन से दो जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलेंगी

उज्जैन से भोपाल एवं गुना के लिए चलाई जायेंगी ट्रेन, वापसी भी में भी चलेंगी

उज्जैन, अग्निपथ। श्रावण मास एवं अधिकमास के दौरान उज्जैन आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या एवं ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उज्जैन से गुना एवं उज्जैन से भोपाल के बीच जुलाई एवं अगस्त माह में सप्ताह में दो दिन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

रतलाम मंडल के रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09303/09304 उज्जैन गुना उज्जैन स्पेशल पैसेंजर गाड़ी संख्या 09303 उज्जैन गुना स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रति रविवार एवं सोमवार को तथा गाड़ी संख्या 09304 गुना उज्जैन स्पेशल ट्रेन 31 जुलाई से 29 अगस्त तक प्रति सोमवार एवं मंगलवार को चलेगी।

उज्जैन गुना उज्जैन स्पेशल ट्रेन की समय सारणी

की समय सारणी

उज्जैन भोपाल उज्जैन 

गाड़ी संख्या 09305/09306 उज्जैन भोपाल उज्जैन स्पेशल पैसेंजर- गाड़ी संख्या 09305 उज्जैन भोपाल स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 28 अगस्त तक उज्जैन से प्रति रविवार एवं सोमवार को तथा गाड़ी संख्या 09306 भोपाल उज्जैन स्पेशल ट्रेन 31 जुलाई से 29 अगस्त तक भोपाल से प्रति सोमवार एवं मंगलवार को चलेगी।

उज्जैन भोपाल उज्जैन  स्पेशल ट्रेन की समय सारणी

Next Post

मौत के बाद भी नहीं राहत, बारिश में तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार

Sat Jul 29 , 2023
बारिश ने खोली विकास के दावों की पोल, जिम्मेदार सोये कुम्भकर्ण की नींद धार, अग्निपथ। एक ओर तो मांडू जी-20 के विशिष्ट मेहमानों की दो बार मेहमान नवाजी कर चुका है तो वहीं दूसरी ओर मुक्तिधाम जैसी ज्वलंत समस्या मांडू के बाशिंदों को आज भी सता रही है। कागजों पर […]