सात घंटे में इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चोरी का आरोपी गिरफ्तार

धार, अग्निपथ। बगदून थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी पुलिस ने 7 घण्टे में खुलासा कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे माल भी बरामद किया है।

नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर तरुणेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि 27 व 28 जुलाई की रात में फरियादी अनूप पिता आनंद गुप्ता निवासी विजय नगर कालोनी इण्डौरामा से 3 पीथमपुर की इलेक्ट्रानिक दुकान में रात्रि में एलईडी टीवी, स्पीकर, स्मार्ट वाच, हेड फौन, मोबाईल आदि सामान चोरी हो गया था।

चोरी गए सामान की कीमत 60 हजार रुपये थी। जिसकी रिपोर्ट पर से थाना पीथमपुर पर अपराध क्रमांक 466/2023 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लेकर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर के निर्देशानुसार थाना प्रभारी समीर पाटीदार द्वारा सउनि अनिल सांकला सउनि विनोद पटेल आर. अनिकेत आर. राकेश कटारिया की टीम का गठन कर माल मुल्जिम की पतारसी हेतु रवाना किया गया।

7 घंटे में पकड़ा

समीर पाटीदार ने बताया कि हमें टीम बनाकर आरोपी को 7 घण्टे के अंदर ही पकड़ लिया था वही आरोपी संजय पिता नहारसिंह मोर्य उम्र 19 साल ग्राम मोहनपुरा गंधवानी जिला धार को को पकडक़र पूछता की गई जिसमें उसने इलेक्ट्रानिक दुकान में चोरी का गुनहा कबूल किया गया व समस्त इलेक्ट्रानिक सामान शत प्रतिशत बरामद किया चोरी की इस वारदात का खुलासा करने, आरोपी को पकडऩे माल बरामद किया गया।

Next Post

कंट्रोल रूम पर धरने में युवक की धमकी से मचा हडक़ंप

Sat Jul 29 , 2023
छेड़छाड़ को लेकर मुस्लिम समुदाय कर रहा था प्रदर्शन उज्जैन, अग्निपथ। युवती से हुई छेड़छाड़ को लेकर शनिवार दोपहर मुस्लिम समुदाय पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचा था, जहां धरने के दौरान युवक की धमकी से हडक़ंप मच गया। युवक ने खुले रूप से सोमवार को सवारी निकालकर दिखाने बात कही है। जिसके […]