रेलवे स्टेशन पर महाकाल भक्ति भंडार तो खोल दिया, महाकाल का प्रसाद नहीं बिक रहा

Mahakal laddu prasad unit

रेलवे नहीं दे रहा अनुमति, जिम्मेदार जानकारी नहीं होने का दे रहे हवाला

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल लोक बनने के बाद महाकालेश्वर मंदिर की याति और भी बढ़ी है। इसके ही तारत य में श्रद्धालुओं की सं या भी तीन गुना बढ़ गई है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-1 पर महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसाद की बिक्री के लिए काउंटर खोलना चाहती है। लेकिन रेलवे विभाग इसकी अनुमति नहीं दे रहा है।

कई बार इस संबंध में पत्र लिखे गए हैं लेकिन इसका आज तक निराकरण नहीं हुआ है। मामला रेल मंत्रालय में ही अटका पड़ा हुआ है।

विश्व प्रसिद्ध महाकाल दर्शन के लिए देशभर से लाखों की तादात में श्रद्धालु आते हैं। लेकिन महाकाल लोक बनने के बाद श्रद्धालुओं की सं या में तीन गुना वृद्धि हुई है। श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं और दर्शन करने के बाद महाकाल के विश्व प्रसिद्ध लड्डू प्रसाद खरीदते हैं। प्रसाद की इतनी मान्यता है कि देशभर से आने वाले अपने परिजनों और अपने मित्रों के लिए अपने साथ में अवश्य ले जाते हैं।

देश ही नहीं विदेशों से आने वाले भी प्रसाद अपने साथ लेकर जाते हैं। लड्डू प्रसाद को बढ़ती मांग और देश के कोने-कोने में महाकाल का लड्डू प्रसाद पहुंच सके इसके लिए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने पिछले 2 वर्ष पहले उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की और से एक लड्डू प्रसाद काउंटर खोलने के लिए रेलवे विभाग को पत्र लिखा था।

प्रबंध समिति की मंशा थी कि जो लोग ट्रेन में बैठे और महाकाल नहीं आ पा रहे हैं वह रेलवे स्टेशन से महाकाल का लड्डू प्रसाद अपने और अपने परिजनों के लिए ले जा सके। इस कार्य के लिए प्रबंध समिति द्वारा रेलवे विभाग को पत्र लिखा गया।

जब इस पत्र का कोई जवाब नहीं आया तो उज्जैन कलेक्टर रहे आशीष सिंह ने रेल मंत्रालय को इस संबंध में पत्र लिखा। उसका भी कोई जवाब नहीं पहुंचा। इसके बाद उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने भी रेल मंत्रालय को एक पत्र लिखकर रेलवे स्टेशन पर काउंटर खोलने की अनुमति मांगी लेकिन उसका भी जवाब रेल मंत्रालय की ओर से नहीं दिया गया। एक बार फिर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने एक पत्र रेल मंत्रालय को प्लेटफार्म पर प्रसाद काउंटर खोलने को अनुमति के लिए पत्र लिखा है।

कुछ समय बाद मिल सकती है अनुमति

रेल मंत्रालय को दिए गए अनुमति पत्र के बाद भी रेल मंत्रालय इस पुनीत कार्य के लिए कोई ठोस जवाब नहीं दे रहा है। इस संबंध में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि हम कई समय से हम रेलवे स्टेशन पर लड्डू प्रसाद काउंटर खोलने की मांग को लेकर पत्र लिख रहे हैं लेकिन अंतिम निर्णय रेलवे विभाग को ही लेना है। जानकारी में आया है कि इसकी अनुमति कुछ समय बाद मिल जायेगी।

महाकाल भक्ति भंडार प्लेटफार्म-1 पर संचालित

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-1 पर महाकाल भक्ति भंडार के नाम से एक काउंटर संचालित हो रहा है। इस काउंटर पर उज्जैन की प्रसिद्ध वस्तुओं को यात्रियों को बेचा जा रहा है। लेकिन इसमें लड्डू प्रसाद नदारद है। जबकि इसी को विक्रय कर रेलवे अच्छे राजस्व की प्राप्ति कर सकता है। हालांकि प्लेटफार्म पर खाने पीने की दूसरे काउंटर भी खुले हुए हैं। रेलवे चाहे तो इसी काउंटर से लड्डू प्रसाद का विक्रय कर सकता है।

मुझको इस बात की जानकारी नहीं है। लेकिन उज्जैन की प्रसिद्ध वस्तुओं के विक्रय के लिये महाकाल भक्ति भंडार के नाम से अवश्य ही काउंटर खोला गया है।

– मुकेश जैन, प्रबंधक उज्जैन रेलवे स्टेशन

दिल्ली से ही लड्डू प्रसाद काउंटर खोलने की अनुमति रुकी पड़ी है।

– राकेश वनवट, सदस्य रेलवे सलाहाकार समिति उज्जैन

Next Post

श्रावण महोत्सव की चतुर्थ संध्या पर गायन-वादन-नृत्य

Sun Jul 30 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के आयोजन 18 अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव शिव संभवम की चतुर्थ संध्या में पहली प्रस्तुति इंदौर की डॉ. शिल्पा मसूरकर के शास्त्रीय गायन की हुई। इंदौर की डॉ. शिल्पा मसूरकर ने अपने शास्त्रीय गायन में राग भूपाली एकताल विलंबित लय में बंदिश प्रभु […]