सडक़ हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत, तीन घायल

शाजापुर, अग्निपथ। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 अन्य घायल है। सूचना मिलते ही एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची और मृतकों को जिला
अस्पताल लाया गया। घायलों को भी अन्य एंबुलेंस से लाया गया जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।

घटना रविवार दोपहर करीब 3 बजे की है जब राष्ट्रीय राजमार्ग बायपास पर भैरव डूंगरी शाजापुर के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में 30 वर्षीय रचना पति मेहरबान और पुत्र कृष्णा उम्र 6 वर्ष निवासी कनासिया की मौके पर मौत हो गई। वहीं करण सिंह उम्र 30 एवं हीरामणि उम्र 24 साल सहित एक अन्य बालिका घायल हो गई, जिन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

ग्राम सिया से जा रहे थे ग्राम करजू हो गए हादसे का शिकार

जानकारी के अनुसार मोटर यह सभी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर कनासिया से ग्राम करजू जा रहे थे। जब ये हाईवे पर पहुंचे तभी अज्ञात टैंकर ने इनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर जिला चिकित्सालय की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मां और बेटे के शव को पीएम के लिए अस्पताल लाया गया। वहीं घायलों को भी अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया। पुलिस ने अज्ञात टैंकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

अस्पताल में लगी भीड़, मची चीख पुकार

हादसे की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में मृतकों और घायलों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई। समाचार लिखे जाने तक शवों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था। लालघाटी पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही थी। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Next Post

लापरवाही विद्युत विभाग की, युवक को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

Sun Jul 30 , 2023
खेत मे 11 केवीए विद्युत लाइन से लगा करंट, परिजनों ने किया चक्काजाम सरदारपुर, (अर्जुनसिंह मावी) अग्निपथ। बिजली कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही ने नगर के एक युवक की जान ले ली। खेत पर कार्य करने के दौरान विद्युत लाइन से करंट लगने से नगर के टंकीपुरा मोहल्ले के 25 […]