उज्जैन को मिलने वाला 34 करोड़ 43 लाख का सी एम राइज स्कूल भवन लालफीताशाही का शिकार

मुख्यमंत्री ने 10 माह पूर्व किया था शिलान्यास, जुलाई 2024 तक होना था स्कूल भवन का शुभारंभ

उज्जैन, अग्निपथ। प्रदेश में विधानसभा चुनाव सन्निकट है आचार संहिता अगले माह यानि सितम्बर में लगने की पूरी संभावना है। उज्जैनवासियों के लिये विशेषकर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिये एक बुरी खबर है। उज्जैन में जाल सेवा निकेतन परिसर में 34 करोड़ 43 लाख की लागत से बनने वाली सी.एम. राइज स्कूल की बिल्डिंग लाल फीताशाही का शिकार होकर दम तोडऩे की कगार पर है।

इस बुरी खबर का सबसे बड़ा पहलू यह है कि सी.एम. राइज स्कूल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना है। 29 अक्टूम्बर 2022 को मुख्यमंत्री ने स्वयं इंदौर से इस सीएम राईज स्कूल के बनने वाले भवन निर्माण का वर्चुअल भूमिपूजन किया था।

उज्जैन में निर्माण स्थल पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं दक्षिण के विधायक डॉ. मोहन यादव मौजूद थे। इन क्षणों को इतिहास बनाने के लिये बकायदा शिलान्यास पत्थर भी लगाया गया था।

13 हजार 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनने वाला सी एम राईज स्कूल भवन को भूतल+प्रथम+द्वितीय तल में निर्मित होना था जिसमें 2500 छात्रों के अध्ययन हेतु 70 कमरे बनने थे। योजनानुसार भूतल में प्राथमिक, प्रथम तल में माध्यमिक व द्वितीय तल पर हायर व हायर सैकेण्डरी की कक्षाएं लगनी थी।

90 मीटर लम्बे एवं 50 मीटर चौड़े बनने वाले भवन के लिये बकायदा निविदा भी जारी की गयी। निर्माण करने वाली एजेंसी मध्यप्रदेश पुलिस गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास -निगम द्वारा बीते वर्ष 10 अक्टूम्बर 2022 को पत्र क्रमांक 1184 द्वारा किसी ठेकेदार अशोक जैन को 2666 लाख 84 हजार का कार्यादेश भी जारी कर दिया गया। कार्यादेश जारी हुए भी लगभग 10 माह बीत चुके हैं परंतु अभी तक कार्य की शुरुआत नहीं हुयी है जबकि इस भवन में आगामी शैक्षणिक वर्ष 2024 से कक्षाएं लगनी थी। जिस भवन का शिलान्यास स्वयं प्रदेश के मुखिया कर रहे हो और जिसके साक्षी केबिनेट और राज्यमंत्री तथा विधायक हो उसकी यह स्थिति है तो बाकी का तो भगवान ही मालिक है। लगता है प्रदेश सरकार अधिकारियों पर से नियंत्रण खो चुकी है।

इस संबंध में म.प्र. पुलिस हाऊसिंग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्यपालन यंत्री श्री वर्मा से जब उनके चलायमान फोन 94250-01507 पर कॉल किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला।

प्रदेश के स्कूली शिक्षा राज्य मंत्री के भोपाल स्थित आवास पर फोन लगाने पर जवाब आया मंत्री जी विधानसभा क्षेत्र में हैं।

Next Post

'चरक' में खुलेआम रैफर का खेल: हाई रिस्क प्रिगनेंसी बताकर प्रसूता को भगाया

Tue Aug 1 , 2023
बकायदा फोन कर एंबुलेंस को भी बुलवा लिया, निजी अस्पताल जाने के आधे घंटे बाद डिलीवरी उज्जैन, अग्निपथ। चरक अस्पताल में रैफर का खेल जमकर चल रहा है। रात्रि में आने वाली प्रसूताओं को हाई रिस्क् प्रिगनेंसी बताकर निजी अस्पतालों में रैफर किया जा रहा है। इतना ही नहीं इनका […]