तेजगति से दौड़ती पिकअप ने कावड़ यात्री को मारी टक्कर, मौत

इंदौररोड निनौरा-रामवासा के बीच दुर्घटना, चालक गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौररोड फोरलेन पर निनौरा और रामवासा के बीच तेजगति से दौड़ती पिकअप ने कावड़ यात्री को टक्कर मार दी। गंभीर घायल कावड़ यात्री को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां देर रात मौत हो गई।

नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर के गौरीनगर से निकली कावड़ यात्रा में 35 से अधिक कावड़ यात्री औंकारेश्वर पहुंचे थे, जहां से नर्मदा का जल लेकर रविवार शाम उज्जैन आ रहे थे। इंदौररोड पर ग्राम निनौरा-रामवासा के बीच तेजगति से दौड़ती पिकअप ने पीछे से यात्रा में चल रहे कावडिए विक्की पिता राजेश मालवीय (24)चालक को बुरी तरह कुचल दिया।

विक्की के गंभीर घायल होते ही साथ चल रहे कावड़ यात्रियों ने पिकअप को रोका और चालक को पकड़ लिया। कुछ कावड़ यात्री विक्की को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने सिर में गंभीर चोंट और हालत गंभीर होना बताई। विक्की को निजी अस्पताल ले लाया गया। दुर्घटना की जानकारी लगते ही नानाखेड़ा थाना पुलिस अस्पताल पहुंच गई थी। विक्की के बयान दर्ज नहीं होने पर अन्य कावड़ यात्रियों के बयान दर्ज किये गये और इंदौर के रहने वाले पिकअप चालक मोहित को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने दुर्घटनास्थल पहुंचकर पिकअप भी जब्त की। इधर उपचार के दौरान विक्की रात में मौत हो गई। सोमवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया।

3 माह पहले हुई थी सगाई

इस दौरान परिजनों ने बताया कि विक्की सुखलिया इंदौर का रहने वाला था, 3 माह पहले उसकी सगाई हुई थी। श्रावण मास में पिछले चार सालों से वह कावड़ यात्रा में शामिल हो रहा था। पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है। जिसे अंतिम संस्कार के लिये मामा के गांव बडावदा जावरा ले जाया गया।

सुरक्षा के इंतजाम नहीं

गौरतलब हो कि श्रावण मास में प्रतिवर्ष हजारों कावड़ यात्री महाकाल दर्शन और जलाभिषेक के लिये इंदौररोड़ से आते है। प्रतिवर्ष दुर्घटना होना सामने आती है। पूर्व में भी कुछ कावड़ यात्रियों की दुर्घटना में जान जा चुकी है। 10 दिन पहले भी अज्ञात वाहन ने खंडवा के कावड़ यात्री को कुचल दिया था।

बावजूद इंदौररोड पर कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये जा रहे है। अधिकांश दुर्घटनाएं निनौरा टोल नाके से त्रिवेणी संगम के बीच अब तक होना सामने आ चुकी है।

Next Post

सेवानिवृत्त कर्मचारी के सूने मकान में चोरी की वारदात

Mon Jul 31 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। बिजली क पनी से सेवानिवृत्त कर्मचारी के मकान में बीती रात चोरी की वारदात हो गई। परिवार रिश्तेदारी में शहर से बाहर गया था। पड़ोसियों की सूचना पर लौटे परिवार ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। माधवनगर थाना क्षेत्र के महानंदानगर में बिजली कंपनी से […]
Tala toda