सेवानिवृत्त कर्मचारी के सूने मकान में चोरी की वारदात

Tala toda

उज्जैन, अग्निपथ। बिजली क पनी से सेवानिवृत्त कर्मचारी के मकान में बीती रात चोरी की वारदात हो गई। परिवार रिश्तेदारी में शहर से बाहर गया था। पड़ोसियों की सूचना पर लौटे परिवार ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई है।

माधवनगर थाना क्षेत्र के महानंदानगर में बिजली कंपनी से सेवानिवृत्त जितेन्द्र पिता मुन्नीलाल शर्मा (66) का मकान बना हुआ है। कुछ दिनों से पूरा परिवार रिश्तेदारी में शहर से बाहर गया हुआ था। बीती रात सूना मकान पाकर चोरों ने ताला तोड़ा और आभूषणों के साथ 20 हजार रूपये नगद चोरी कर लिये।

सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा देख शर्मा परिवार को दरवाजा खुला होने की सूचना दी। रविवार रात लौटे परिवार ने मामले की शिकायत माधवनगर थाने पहुंचकर दर्ज कराई। एसआई सलमान कुरैशी ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। वारदात में 2 बदमाशों के शामिल होने की आशंका सामने आ रही है। जिनका सुराग तलाशा जा रहा है।

बेग से गायब हुए आभूषण

रामघाट स्थित सिद्धआश्रम के सामने भिलाई से आए परिवार के बेग से बदमाशों ने आभूषण चोरी कर लिये। मामले की शिकायत महाकाल थाने पर दर्ज कराते हुए पूनम पति राजेन्द्र साहू ने बताया कि वह नहाने के लिये पहुंचे थे। घाट पर उन्होने अपना बेग रखा था। जिसमें छोटा पर्स था, नहाने से पहले मंगलसूत्र और कान के टॉप्स उतारकर उसमें रखे थे। जिसकी कीमत 70 हजार रूपये है। विदित हो कि रामघाट पर पिछले तीन दिनों से लगातार श्रद्धालुओं का सामान चोरी हो रहा है। बावजूद पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा पा रही है।

Next Post

स्वर्णिम भारत मंच ने तोपखाना में धरना दिया आरोपी पर राजद्रोह के मुकदमा की मांग

Mon Jul 31 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। स्वर्णिम भारत मंच के तत्वाधान में सोमवार को सैकड़ों कार्यकर्ता मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा महाकाल की सवारी नहीं निकालने देने की दी गई धमकी के बाद सुबह 11 बजे देवास गेट एकत्रित होकर महाकाल की तस्वीर लेकर तोपखाना होते हुए महाकाल मंदिर पहुंचे । दौलत गंज चौराहा […]