स्वर्णिम भारत मंच ने तोपखाना में धरना दिया आरोपी पर राजद्रोह के मुकदमा की मांग

उज्जैन, अग्निपथ। स्वर्णिम भारत मंच के तत्वाधान में सोमवार को सैकड़ों कार्यकर्ता मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा महाकाल की सवारी नहीं निकालने देने की दी गई धमकी के बाद सुबह 11 बजे देवास गेट एकत्रित होकर महाकाल की तस्वीर लेकर तोपखाना होते हुए महाकाल मंदिर पहुंचे ।

दौलत गंज चौराहा पर कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया लेकिन स्वर्णिम भारत मंच का ज्ञापन लेने अधिकारी समय पर नही पहुंचे तो इस बीच सीएसपी कोतवाली से कार्यकर्ताओं की तीखी बहस भी हुई पुलिस के द्वारा कहा गया कि ज्ञापन सीएसपी साहब को दे दो लेकिन कलेक्टर की ओर से किसी अधिकारी के नहीं आने तक कार्यकर्ता तो बैठे रहे कुछ देर बाद नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने भेजा।

स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि विगत दिनों बाबा महाकाल की सवारी नहीं निकलने देने को लेकर मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा दी गई धमकी के बाद स्वर्णिम भारत मंच के आव्हान पर सोमवार को सैकड़ों कार्यकर्ता देवास गेट से दौलतगंज से तोपखाना होते हुए महाकाल मंदिर तक पहुंचे।

कार्यकर्ताओं ने दौलत गंज चौराहा पर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के लिए अवगत कराया था परंतु जिला प्रशासन की ओर से ज्ञापन लेने कोई नहीं आया तो कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी कुछ देर बाद कलेक्टर ने नायाब तहसीलदार को ज्ञापन लेने के लिए पहुंचाया। स्वर्णिम भारत मंच ने ज्ञापन में 11 मुख्य मांगे रखी है जिसमें से मुख्य मांग राजा महाकाल सृष्टि के राजा है उनकी सवारी पर मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा चेतावनी देना राजद्रोह का अपराध है परंतु जिला प्रशासन की ओर से जो कार्रवाई की गई वह पर्याप्त नहीं है।

उक्त युवक के खिलाफ कलेक्टर को फरियादी के तौर पर रिपोर्ट दर्ज कराना थी लेकिन प्रशासन ने आवेदन तक नहीं दिया इससे साबित होता है कि जिला प्रशासन मुस्लिम समुदाय से डर गया । मुस्लिम समुदाय के लोग महाकाल को मानते नहीं है तो हिंदू देवी देवताओं के नाम पर होटल लॉज व दुकानों को क्यों संचालित करते हो।

स्वर्णिम भारत मंच ने यह भी मांग की है कि महाकाल की सवारी की धमकी देने वाली बात को पाकिस्तान के डॉन अखबार ने प्रकाशित किया है जिससे यह प्रतीत होता है कि उक्त युवक के द्वारा दी गई धमकी कोई साधारण नहीं थी। इसके पीछे कोई आतंकवादी संगठन या मुस्लिम समुदाय के संगठन का कोई हाथ हो सकता है। इसकी भी जांच की जाना चाहिए । स्वर्णिम भारत ने मांग की है कि महाकाल क्षेत्र के आसपास चल रही वैध अवैध मांस मदिरा की दुकानों को तत्काल हटाए जाए उस क्षेत्र में जितने भी होटल लाज वाले हैं उनके मकान व दुकान की संपत्ति के मालिक, संचालकों की मूल पहचान उजागर की जाए।

स्वर्णिम भारत मंच स्वर्णिम भारत मंच के कार्यकर्ताओं ने जैसे ही तो खाने में प्रवेश किया और वहां पर जय महाकाल का उद्घोष हुआ शहर काजी का पुतला दहन करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो महाकाल का नहीं वह हमारे किसी काम का नहीं इस उद्घोष के बाद पुलिस हरकत में आई ताबड़तोड़ बल बुलवाया गया जबकि कार्यकर्ताओं के द्वारा बार-बार कहा गया था कि हम बाबा महाकाल के फोटो के साथ में महाकाल मंदिर जा रहे हैं मां पर बाबा की सवारी में सम्मिलित होंगे लेकिन पुलिस के द्वारा जबरन कार्यकर्ताओं को रोका उससे कार्यकर्ताओं में गुस्सा बढ़ गया माहौल गरम होते देख पुलिस के भी होश उड़े हालांकि कार्यकर्ताओं ने बड़ी सोच और समझ से प्रशासन के साथ तालमेल बिठाया इस बीच कलेक्टर के द्वारा नायब तहसीलदार को भेजा गया नायब तहसीलदार के आने के बाद स्वर्णिम भारत मंच ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान स्वर्णिम भारत मंच के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें अभय नरवरिया, जैकी ठाकुर , पुष्पेंद्र बारकिया, मनोज बैरागी , दयालु शर्मा , दीपक जाट , रीता नरवरिया, अंजली शर्मा , नीलू शर्मा , बबलू निगम ,अश्विन व्यास, ईश्वर आंजना, गंगा सिंह राईका , अजय गुरु, शुभम नरवरिया, हर्ष नरवरिया , हरीश शर्मा , आशीष अष्ठाना, प्रेम वाधवानी, नरेंद्र तिवारी , रोहित हाड़ा, शुभम गहलोत, बाली राजपूत, मोहित वर्मा,गन्ना माली, शुभम भाटी, पंकज शर्मा, रवि पांचाल, अभिषेक गुर्जर, गोवर्धन आंजना , बच्चन चौधरी, विजय नायक आदि ने उपस्थित रहे।

Next Post

हाईकोर्ट ने वर्षों से स्थापित दुकानों को तोडऩे पर दिया स्टे

Mon Jul 31 , 2023
10 दुकानदारों ने लगाई अर्जी तीन महीने से चल रहा नए बस स्टेण्ड का काम धार, अग्निपथ। शहर के बस स्टैंड सडक़ राज्य परिवहन निगम यात्री प्रतिक्षालय की दुकानों को तोडऩे पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। जवाबदार अधिकारी को नोटिस जारी किए है। हाई कोर्ट ने नोटिस जस्टिस […]