अवर सचिव, स्वास्थ्य आयुक्त को लिखा पत्र, मृतक की पुत्री के लिए मांगा आवास
उज्जैन, अग्निपथ। प्रगतिशील महिला सुरक्षा संघ ने मध्यप्रदेश शासन में अवसर सचिव श्री सुलेमान को पत्र लिखकर तत्कालीन सीएमएचओ एवं जिम्मेदार अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए स्व. माया जिंदल की मृत्यु के उपरांत उनकी बच्ची को मिलने वाली 7 लाख से अधिक की राशि का गबन करने के आरोप लगाये हैं।
प्रगतिशील महिला सुरक्षा संघ की रानी खान ने स्वास्थ्य आयुक्त भोपाल को भी पुन: स्मरण पत्र लिखते हुए आरोप धनेश जिंदल की पत्नी माया जिंदल की मौत कोरोना काल में हो गई थी। उसकी मौत के पश्चात माया की नाबालिक पुत्री के साथ उक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा षडयंत्र पूर्वक सात लाख एक सौ इट्यासी रूपये की धोखाधडी की गई वहीं पिता से अवैध रूप से 5 लाख की रिश्वत्त की मांग की गई।
पद व पावर का दुरूपयोग कर शासकीय दस्तावेजों में हेराफेरी कांटछांट शासकीय दस्तावेज गायब कर दिये व फर्जी शासकीय दस्तावेज तैयार कर दिये। प्रगतिशील महिला सुरक्षा संघ ने धनेश कुमार जिंदल एवं उनकी नाबालिक पुत्री मान्या जिंदल को शीघ्र न्याय देने की मांग करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा नियमों के विरूद्ध शासकीय राशि इनकी पत्नि का पैसा सात लाख एक सौ अठ्यासी रूपये धनेश कुमार जिंदल को शीघ्र अविलंब दिलाया जाए।