श्रद्धालुओं का चुराते थे बेग, पूछताछ जारी
उज्जैन, अग्निपथ। रामघाट से मंगलवार सुबह आरक्षक ने उत्तरप्रदेश की गैंग के 2 सदस्यों को श्रद्धालुओं का बैग चुराते रंगेहाथ पकड़ लिया। बेग में 28 हजार रूपये रखे थे। बदमाशों से बेग बरामद करने के बाद श्रद्धालुओं को रूपये लौटाएं गये है। दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
बाबा महाकाल की नगरी में श्रावण मास के चलते प्रतिदिन हजारों-लाखों श्रद्धालु पहुंचे रहे है। बाबा के दर्शन के साथ श्रद्धालु आस्था का नहान करने क्षिप्रा नदी रामघाट भी पहुंचे रहे है। जिसके साथ आये दिन वारदात होना सामने आ रहा था। मंगलवार को पुलिस श्रद्धालुओं के बीच बदमाशों पर नजर रखने का काम कर रही थी। तभी 2 बदमाशों ने नहान कर रहे नागपुर के श्रद्धालु श्यामसुंदर पांडे और उनके साथी श्रीचंद्र पांडे का बेग चोरी कर लिया और भागने लगे।
प्रधान आरक्षक मोहनसिंह परमार ने बदमाशों को बेग लेकर भागते देखा और पीछा कर वहीं पकड़ लिया। बेग में दोनों श्रद्धालुओं के 28 हजार रूपये नगद रखे थे। प्रधान आरक्षक दोनों बदमाशों को महाकाल थाने लेकर पहुंचा। जहां श्रद्धालुओं से उनके सामान की तस्दीक करने के बाद रूपये और बेग लौटा दिये गये।
श्रद्धालुओं ने बदमाशों की शिकायत आवेदन देकर दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि पुलिस की हिरासत में आए दोनों बदमाश उत्तरप्रदेश के गौंडा के रहने वाले है। जिनसे पिछले चार-पांच दिनों में श्रद्धालुओं के साथ हुई वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना था कि बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।
महिला-युवक को दुकानदार ने पकड़ा
उत्तरप्रदेश की रहने वाली महिला और युवक को कहारवाड़ी क्षेत्र में फूल-प्रसादी के साथ धार्मिक वस्त्रों की दुकान लगाने वाले शंकर चौहान ने पकड़ा। दोनों उसकी दुकान से जयश्री महाकाल लिखे कुर्तो का बंडल चुराकर भाग रहे थे। जिन्हे महाकाल पुलिस के सुपुर्द किया गया है। महिला और युवक भी उत्तरप्रदेश के रहने वाले सामने आये है। पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश के बदमाशों की गैंग वारदात करने आई हुई है। गैंग के चार सदस्यों के पकड़ाने पर उनके साथियों का पता लगाया जा रहा है।
दो व्यक्ति जिलाबदर
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन जिले के दो व्यक्तियों को निरन्तर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण तत्काल प्रभाव से छह माह के लिये जिलाबदर करने के आदेश जारी कर दिये हैं। जिन व्यक्तियों को जिला बदर किया गया है, उनमें पीरूलाल पिता गणपत उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम ब्राह्मण बड़ौदा थाना इंगोरिया तथा नागूलाल पिता रामलाल मालवीय उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम झारड़ा शामिल है।