उज्जैन विकास प्राधिकरण में शार्ट सर्किट से बिजली गुल, मोबाइल की रोशनी में हुआ काम

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन विकास प्राधिकरण में ओवर लोड के चलते शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसके चलते पूरे प्राधिकरण परिसर में अंधेरा छा गया। इसके चलते कर्मचारियों ने मोबाइल की रोशनी में काम किया। एमसीबी को ठीक करने में तीन से चार घंटे लग गए।

प्राधिकरण के उपयंत्री सतीश मुंशी ने बताया कि भरतपुरी स्थित उज्जैन विकास प्राधिकरण के कार्यालय में बिजली कंट्रोल रूम में करीब साढ़े चार बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसके चलते सभी विभागों की बिजली बंद हो गई थी। आग को कर्मचारियों ने तत्काल बुझाया। इसके बाद बिजली कर्मचारी को बुलाकर लाइन को ठीक करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सीईओ संदीप सोनी समेत अन्य अफसर मौजूद थे। यूडीए कर्मचारियों ने टार्च की रोशनी में विभाग में आने वालों के काम निपटाए।

उल्लेखनीय है कि यूडीए की बिल्ंिडग 1990 में बनी है। उस समय के बाद बिजली की लाइनें नहीं बदली गई है। जबकि लगातार लोड बढ़ता गया है। इसकी के चलते ओवर लोड होने से बिजली के उपकरण जले हैं। यूडीए द तर में ग्राउंड लोर पर पीछे बाहर जाने वाले रास्ते के पास बिजली कंट्रोल रूम में है। जहां से बिजली के तार जलने की र्दुगंध एक घंटे तक आती रही।

सोशल मीडिया पर अफवाहें चलीं

यूडीए दफ्तर में शार्ट सर्किट से आग लगने के खबर चलते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें चलने लगी थी। इसके चलते भारी सं या में लोग यूडीए दफ्तर पहुंचने लगे थे। ताकि सच्चाई का पता लगा सकें।

प्रवीण ने ट्रेनिंग को किया सार्थक

यूडीए परिसर में बने बिजली कंट्रोल रूम में ओवर लोड के चलते शार्ट सर्किट होने से लगी आग से ज्यादातर कर्मचारी बाहर की तरफ भागे थे। वहीं कर्मचारी प्रवीण सिंह ठाकुर बिजली कंट्रोल रूम में पहुंचे और फायर उपकरण से आग को बुझाया। प्रवीण ने बताया कि विभाग में जब फायर उपकरण लगाए जा रहे थे। तब आग बुझाने की ट्रेनिंग दी गई थी। आज उस ट्रेनिंग का इस्तेमाल करके आग को बुझाया। सभी ने प्रवीण की तारीफ करते हुए उसे 15 अगस्त पर स मानित करने का प्रस्ताव चेयरमैन को भेजने का सुझाव दिया।

Next Post

ओएमजी-2 के खिलाफ महाकाल मंदिर के पुजारी कोर्ट जायेंगे

Wed Aug 2 , 2023
ए सर्टिफिकेट फिल्म से महाकाल मंदिर के सीन हटाए की मांग उज्जैन, अग्निपथ। सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी-2 को ए सर्टिफिकेट दिया है। जिसके बाद फिल्म का विरोध तेज हो गया है। उज्जैन में महाकाल मंदिर के पुजारी और साधु-संत फिल्म के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी […]