38 वर्षों की सेवा के बाद एसएस शर्मा रेलवे से सेवानिवृत्त

उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे में ट्रेन मेनेजर मेल एक्सप्रेस (रेलवे गार्ड) के रूप में अपनी 38 वर्षों की सेवा के बाद वरिष्ठ रेल कर्मचारी नेता एसएस शर्मा मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गये हैं। श्री शर्मा ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन मे कार्यकारणी सदस्य, वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉयज यूनियन के रतलाम मण्डल अध्यक्ष, हिन्द मजदूर सभा के प्रदेश मंत्री और सिटी ट्रेड यूनियन के संरक्षक भी हैं।

शर्मा का स्वागत और सम्मान समारोह मंगलवार को रेलवे कम्युनिटी हाल में आयोजित किया गया जिसमें एआईआरएफ महामंत्री कॉ. शिवगोपाल मिश्रा, सहायक महामंत्री एआईआरएफ व वेरेएयू अध्यक्ष आरसी शर्मा, वेरेएयू महामंत्री व , एआईआरएफ कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड जेआर भोंसले, वेरेएयू के पदाधिकारी प्रकाश व्यास, अतिथि के रूप में मौजूद थे।

कार्यक्रम में हिंद मजदूर सभा के पूर्व महामंत्री गोविंदलाल शर्मा, वेरेएयू के मंडल मंत्री कामरेड मनोहर बारठ, वेरेमस मंडल मंत्री अभिलाष नागर, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रवीण तिवारी, कर्मचारी नेता नरेंद्र सोलंकी, महेश गुप्ता, कमल सिंह चौधरी, आरपी मौर्य, प्रकाश चित्तौड़ा, सीताराम गुप्ता, निर्मल गुप्ता, राधाकिशन वाडिया, यू एस छाबड़ा सहित कई कर्मचारी नेता, रेलवे कर्मचारी मौजूद थे।

Next Post

व्यापारी से ढाई लाख के फल खरीदे, पौने दो लाख का चेक थमाकर गायब हुआ खरीददार

Wed Aug 2 , 2023
पांच दिन से फरार खरीददार को तलाश रहे लोग उज्जैन, अग्निथ। उज्जैन कृषि उपज मंडी की फल मंडी में इन दिनों व्यापारी को झांसा देकर खरीदने वाले सक्रिय हैं। इससे व्यापारी को लाखों रुपए की चपत लग रही है। पांच से दिन पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अब […]