सीएम ने झूठी घोषणा कर समाज को ठगने का काम किया : राठौर

उज्जैन, अग्निपथ। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविदास समाज का उज्जैन में भव्य स्मारक बनाने की घोषणा केवल वोट बटोरने के लिए की थी। 14 साल से अब तक कोई काम इस घोषणा पर अमल करने के लिए नहीं किया गया। अब सागर में समाज के वोट हासिल करने के लिए वहां 100 करोड़ में स्मारक बनाने का दावा किया जा रहा है। यह भी केवल घोषणा ही रहेगी।

उक्त आरोप रविदास गुजराती सूर्यवंशी समाज के राधेश्याम राठौर, नागूलाल सूर्यवंशी ने पत्रकारवार्ता में लगाए। उन्होंने कहा कि मु यमंत्री ने रविदास घाट पर कीर्ति स्तंभ, वृंदावनपुरा में रविदास जी की जीवनी एवं दोहे पर आधारित कलाकृति बनाने की घोषणा की थी। जो आज तक पूरी नहीं हो सकी है। इसलिए समाज उनसे नाराज है। समाज केवल यह चाहता है कि वे अपनी घोषणा पर अमल करें। समाज के सभी फिरके इसके लिए लगातार संपर्क में हैं और आंदोलन की रुपरेखा बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर सीएम ने इस बार भी उज्जैन में घोषणा को पूरा नहीं किया तो समाज के लोगों को भाजपा की गलत बयानबाजी के खिलाफ जागरुक किया जाएगा। चुनाव में उन्हें ही फैसला करना है कि किसे वोट देना है और किसे नहीं।

Next Post

मंडी बोर्ड के पचास साल: संभागीय कार्यालय में उपवन का उद्घाटन, पौधारोपण किया

Wed Aug 2 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। मप्र कृषि विपणन बोर्ड के गठन को पचास साल होने के उपलक्ष्य में संभागीय कार्यालय में उपवन का शुभारंभ भृत्य और गार्ड से कराया गया। वहीं सभी कर्मचारियों ने पौधारोपण और योग किया। इस दौरान रोशनी और रंगोली से पूरे आफिस को सजाया गया है। उक्त जानकारी देते […]