मंडी बोर्ड के पचास साल: संभागीय कार्यालय में उपवन का उद्घाटन, पौधारोपण किया

उज्जैन, अग्निपथ। मप्र कृषि विपणन बोर्ड के गठन को पचास साल होने के उपलक्ष्य में संभागीय कार्यालय में उपवन का शुभारंभ भृत्य और गार्ड से कराया गया। वहीं सभी कर्मचारियों ने पौधारोपण और योग किया। इस दौरान रोशनी और रंगोली से पूरे आफिस को सजाया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए संभागीय उपसंचालक प्रवीण वर्मा ने बताया कि मप्र कृषि विपणन बोर्ड के पचास साल होने के उपलक्ष्य में संभागीय कार्यालय में स्वर्णिम जंयती उपवन का उद्घाटन भृत्य शालीग्राम कुशवाह, सोनू डाबी और गार्ड प्रशांत डाबी के हाथों से कराया गया। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने परिसर में पौधारोपण किया और योग करके खुद को फिट रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में उपसंचालक प्रवीण वर्मा, कार्यपालन यंत्री मधुकर वर्मा, अतुल पंडया, लेखापाल भारती रामचंदानी, एएसआई अजय जरिया, लेखाधिकारी सुष्मिता जैन, उपयंत्री गजेंद्र मेहता आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में स्टाफ के सदस्यों ने अपनी अन्य गतिविधियों जैसे लट्ठ संचालन आदि का प्रदर्शन किया। पूरे कार्यालय को रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया है। वहीं रोशनी से पूरा कार्यालय जगमगा रहा है।

वहीं उज्जैन कृषि उपज मंडी में मंडी बोर्ड के गठन को पचास साल होने के उपलक्ष्य में पौधरोपण किया गया। उक्त जानकारी देते हुए मंडी सचिव उमेश शर्मा बसेडिया ने बताया कि अनाज तिलहन संघ के अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल, भारत सिंह समेत अन्य लोगों ने सब्जी मंडी प्रांगण में पौधारोपण किया। इस दौरान महेंद्र जैन, अश्विन पहाडिय़ा, दीपक श्रीवास्तव, गजेंद्र मेहता व मंडी बोर्ड का स्टाफ मौजूद था।

अब संभागीय आफिस में खुला जिम

मंडी बोर्ड उज्जैन शहर का पहला ऐसा आफिस बन गया है। जहां पर कर्मचारियों के लिए जिम खोला गया है। इस जिम में बकायदा फिटनेस के जिम रखे गए हैं। यह सुविधा उपसंचालक प्रवीण वर्मा ने अपने खर्च से स्टाफ के लिए उपलब्ध कराई है। इसमें वेटलिफ्टिंग, ट्रेडमिल समेत अन्य उपकरण हैं। वर्मा ने इसका उद्घाटन करते हुए जिम करके सभी कर्मचारियों को इसका इस्तेमाल करने का सुझाव दिया। इस दौरान संभागीय आफिस के कई कर्मचारियों ने जिम का इस्तेमाल किया।

Next Post

वृद्धा के गले से 2 तोला की चेन झपटकर भागे बदमाश

Wed Aug 2 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। इंदौररोड डी मार्ट के पीछे बुधवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने वृद्धा के गले से 2 तोला वजनी सोने की चेन झपटने की वारदात को अंजाम दे दिया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। नागझिरी थाने के एसआई लिवान कुजूर ने बताया कि […]

Breaking News