उज्जैन, अग्निपथ। इंदौररोड डी मार्ट के पीछे बुधवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने वृद्धा के गले से 2 तोला वजनी सोने की चेन झपटने की वारदात को अंजाम दे दिया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
नागझिरी थाने के एसआई लिवान कुजूर ने बताया कि मालनवासा में रहने वाली सुमन पति गोपाल बैरागी (65) शाम को पैदल डी मार्ट के पीछे से घर की ओर लौट रही थी, उसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश आये और सोने की चेन झपटकर भाग निकले। अचानक हुई वारदात से वृद्धा काफी घबरा गई थी, उन्होने शोर मचाया, लेकिन रास्ते पर आवागमन काफी कम होने पर बदमाश आसानी से भाग निकले।
वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो में बाइक सवार तीन बदमाश दिखाई दिये है। जिनकी बाइक का न बर ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। बदमाश इंदौर की ओर भागना सामने आ रहे है। मामले में सुमन बैरागी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब हो कि शहर में पिछले कुछ माह में तीन से चार चेन झपटने की वारदात हो चुकी है, जिसमें 2 माधवनगर और एक नीलगंगा थाना क्षेत्र की शामिल है। उक्त वारदातों के बाद भी पुलिस को बदमाशों के फुटेज मिले थे। लेकिन अब तक बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है।
इलेक्ट्रिशीयन के रूप में हुई मृतक की पहचान
उज्जैन, अग्निपथ। सडक़ दुर्घटना में मृत युवक की बुधवार को इंदौर के इलेक्ट्रिशीयन के रूप में पहचान कर ली गई। परिजन सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे थे। राघवी पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
राघवी थाना क्षेत्र के पिपलिया हर्दू में अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव बरामद कर जिला अस्पताल पहुंचाया था। वही उसकी शिना त के प्रयास शुरू किये थे। रात में जानकारी सामने आई कि मृतक इंदौर का रहने वाला है।
एसआई शैलेन्द्रसिंह अलावा ने विजयनगर पुलिस से संपर्क कर परिजनों तक सूचना पहुंचाई। बुधवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त देवेन्द्र पिता मांगीलाल 30 वर्ष के रूप में की। भाई विरेन्द्र ने बताया कि देवेन्द्र इलेक्ट्रिशियन का काम करता था और नशे का आदी थी।
एक दिन पहले पत्नी से विवाद होने पर किसी दोस्त के साथ घर से निकला था, देर शाम किसी का मोबाइल लेकर कॉल किया था और बताया था कि देवास जा रहा है। राघवी थाना एसआई शैलेन्द्रसिंह अलावा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उसके साथी का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल शव परिजनों को सौंपा गया है।