किसान के गोदाम से लहसुन और सोयाबीन चुराने वाली गैंग पकडाई, 5 गिरफ्तार

41 बोरी लहसुन बरामद, अन्य आरोपियों की तलाश

धार, अग्निपथ। अमझेरा पुलिस को किसान के गोदाम से सोयाबीन और लहसुन चुराने वाले गैंग को पकडने में सफलता मिली है। पुलिस ने गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 41 बोरी लहसुन बरामद किया है। 27 जुलाई को ग्राम लेडगांव में किसान के गोदाम से नकुचा तोडकर आरोपी 43 कट्टेे लहसून और 10 बोरी सोयाबीन के साथ विद्युत मोटर केबल चुराकर फरार हो गए थे।

थाना प्रभारी अमझेरा चंद्रभाल सिंह के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लेडगांव में चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों को क्षेत्र में देखा गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से प्रेमसिंह डामर टाण्डाखेड़ा, करण कटारा निवासी आनंद खेड़ी, विशाल गिरवाल निवासी आनंद खेड़ी, मनीष उर्फ मोहित परमार निवासी राजगढ़, प्रवीन उर्फ कालू निवासी फुल गावड़ी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों से 41 बोरी लहसुन की बरामद की है। अन्य आरोपियों की तलाश भी पुलिस टीमें कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी दसई उपनिरीक्षक राजू मकवाना, सहायक उपनिरीक्षक दुर्गा प्रसाद वैष्णव, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक गुलाब खपेड़, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक ईश्वर, आरक्षक राजू, सैनिक बाबूलाल मकवाना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

मेरी ‘धान के कटोरे’ छत्तीसगढ़ की यात्रा

Thu Aug 3 , 2023
– अर्जुन सिंह चंदेल वर्षों पहले सुना था हमारे ही मध्यप्रदेश का एक हिस्सा बस्तर, दंतेवाड़ा बुरी तरह नक्सलवाद से प्रभावित है समय का चक्र घूमता रहा मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ और हमारे प्रदेश के एक अंग को हम से जुदा कर दिया गया और इसे नाम दिया गया ‘छत्तीसगढ़’ […]