दो अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम के अफसरों को बैरंग लौटना पड़ा

एक पार्षद ने खड़े होकर काम रुकवाया, दूसरे पार्षद ने दबाव बनाया

उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के अफसर इन दिनों अवैध निर्माण को हटाने में लगे हुए हैं। वहीं पार्षद इन्हें रोकने में जुटे हुए हैं। दो मामले सामने आए हैं। इसमें एक नक्षत्र होटल के सामने का अवैध निर्माण का मामला है। बताया जाता है कि इस निर्माण की स्वीकृति भी निगम खारिज कर चुका है।

इसके बाद भी दो मंजिला दुकान और भवन बना दिया गया था। गुरुवार को निगम की टीम यहां पहुंची तो पार्षद बबीता गौड़, उनके पति घनश्याम गौड़ और पुत्र दुकान नहीं तोडऩे की मांग करते हुए उसके जेसीबी के सामने खड़े हो गए थे। बड़ी मुश्किल से निगम अफसरों ने उन्हें दुकान के सामने से हटाया और शटर को तोड़ पाए।

इसके बाद अफसरों को फोन करके निगम के वरिष्ठ अफसरों ने मौके से वापस बुला लिया। वहीं दूसरा मामला टंकी चौक के पास का है। यहां चौराहे पर एक पान की दुकान को पिछले दिनों निगम ने हटा दिया था। परन्तु बताया जाता है कि पार्षद के दबाव के बाद फिर से उसे लगाया दिया गया है। इसकी शिकायत मिलने पर निगम अफसर कार्रवाई करने जा रहे थे। इन्हें भी फोन के बाद वापस लौटना पड़ा। इस मामले में स्थानीय पार्षद ने किसी भी तरह के हस्तक्षेप से इनकार किया है।

चौड़ीकरण के लिए पहले सडक़ बनाओ फिर मंदिर तोडऩा

वार्ड 20 के पार्षद प्रकाश शर्मा का कहना है कि मैं तो चौड़ीकरण के पक्ष में हूं। परन्तु अफसरों से साफ कह दिया है कि चौड़ीकरण के लिए जो तोडफ़ोड़ की गई है। उससे केडी गेट से लालबाई फूलबाई तक रास्ता जाम हो गया है। पूरे रास्ते में कीचड़ और गंदगी फैली हुई है।

निगम आयुक्त से कह दिया गया है कि पहले सडक़ को बनाओ ताकि लोग आ जा सके। आवागमन सामान्य हो सके। इसके बाद खंबे लगाना, मंदिर तोडऩा। क्योंकि शहर में चौरासी महादेव, नौ नारायण और सप्तसागर की यात्रा होने से यातायात का दबाव बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी अतिक्रमण का रोकने के लिए कोई फोन नहीं करते हैं।

अफसरों को कहा कि प्रशासकीय व्यवस्था में कोई रुकावट नहीं बनेगी। शहर के सभी चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाए। इसमें छत्रीचौक, कंठाल, तेलीवाड़ा आदि चौराहे शामिल हैं।

नक्षत्र होटल के सामने नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी। उसे पार्षद ने रोका है। यह जानकारी सामने आई है। मेरा निगम की टीम को कहना है कि अवैध निर्माण को तोड़ा जाए। किसी भी दबाव में टीम न आए।

-मुकेश टटवाल, महापौर उज्जैन नगर निगम

निगम की टीम ने शटर तोड़ा है। मैं या मेरा परिवार निगम के काम में बाधा नहीं बना है। इस मामले में मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना है।

-घनश्याम गौड़, वार्ड नंबर 4 पार्षद बबीता गौड़ के पति

Next Post

प्रेमिका से कहासुनी के बाद युवक शिप्रा नदी में कूदा

Thu Aug 3 , 2023
दिनभर चलता रहा तलाशी अभियान, नहीं मिला उज्जैन, अग्निपथ। प्रेमिका से मोबाइल पर हुई कहासुनी के बाद युवक बीती रात क्षिप्रा नदी में कूद गया। जिसकी गुरूवार दिनभर तलाश की जाती रही। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। युवक की बाइक ब्रिज पर खड़ी मिली है। युवक के घर नहीं […]
डूबा