उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ जेल में चैकिंग के दौरान तंबाकू के पैकेट मिलना सामने आया है। जेल अधीक्षक ने मामले में 2 प्रहरियों को सस्पेंड किया है। पूर्व में भी प्रहरियों के पास तंबाकू और मादक पदार्थ मिलना सामने आ चुका है, जो बंदियों तक पहुंचाने का काम कर रहे थे।
गुरूवार सुबह जेल अधीक्षक मनोज साहू ने जेल में चैकिंग अभियान चलाया। उन्हे 2 बैरक में बंदियों के पास तंबाकू के पैकेट मिले। जेल में तंबाकू के पैकेट पहुंचने का पता लगाने के लिये सीसीटीवी कैमरे देखे गये। जिसमें सामने आया कि रात में जेल प्रहरी परमवीरसिंह और गोविंद परमार की ड्यूटी थी। दोनों ने रात में बाहर से तंबाकू के पैकेट किसी व्यक्ति से जेल के अंदर फिकवाए थे। जिसके बाद दोनों ने बैरक तक पहुंचाए है।
चैकिंग में करीब 100 पुडिय़ा तंबाकू की मिलना सामने आया। जिसके चलते तत्काल जेल अधीक्षक ने दोनों प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया। कुछ दिन पहले भी एक प्रहरी को मोजे और टोपी में छुपाकर तंबाकू के पैकेट जेल में ले जाते पकड़ा गया था, उसके साथ 2 की भूमिका भी संदिग्ध होना सामने आई थी।
इससे पहले भी जेल में प्रहरी मादक पदार्थ, तंबाकू और मोबाइल में बंदियों तक पहुंचते सामने आ चुके है। जिनके खिलाफ कार्रवाई के साथ विभागीय जांच अब भी चल रही है।