ड्यूटी डॉक्टर से अभद्रता: इमरजेंसी वार्ड में दो युवतियों ने मचाया हंगामा

आंख के इलाज के लिये चरक अस्पताल जाने को कहा तो भडक़ीं, वीडियो वायरल

उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार की शाम को पहुंची दो युवतियोंं ने जोरदार हंगामा मचाया। इतना ही नहीं दोनों ड्यूटी डॉक्टर से जमकर अभद्रता करते हुए तू…तकारे पर उतार आईं। इस दौरान जिला अस्पताल की मौजूद रहने वाले पुलिसकर्मी भी वहां पर पहुंच गये थे। मामले की जानकारी लगने पर डॉक्टर्स भी वहां पहुंच गये। इस दौरान एफआईआर दर्ज करवाने तक मामला पहुंच गया था।

जिला अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड में काली टी शर्ट और शार्टस पहने दो युवतियां गुरुवार की शाम को यहां पर पहुंची। दोनों ने ड्यूटी पर उपस्थित डॉ. मानसी जैन के हाथ में पर्चा थमा दिया। इनमें से एक कंजेक्टीवायटिस आंख रोग से पीडि़त नजर आ रही थी। उसने कहा कि दवाई लिख दें। डॉ. जैन ने कहा कि आंखों का इलाज करवाने के लिये चरक अस्पताल जाना पड़ेगा। वहीं पर नेत्र रोग विभाग है। लेकिन दोनों उनकी बात सुनने के लिये तैयार नहीं थीं।

इस दौरान दोनों ड्यूटी डॉक्टर से उत्तेजित होकर बहस करने लगी। मामले की जानकारी लगने पर यहां की पुलिस चौकी के जवान भी पहुंच गये। इसके बावजूद दोनों ड्यूटी डॉक्टर से बहस करते हुए हावी होने का प्रयास करती रहीं।

दोनों की हरकतों का वीडियो वायरल

दोनों युवतियां इस कदर जल्दी में लग रही थीं कि वह ड्यूटी डॉक्टर तो ठीक, वहां पर मौजूद अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की बात भी नहीं सुन रही थीं। ना जाने कहां का सारा गुस्सा वह डॉक्टर पर निकाल रही थीं। इस दौरान एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें दोनों युवतियां डॉक्टर के उपर आक्रमणकारी हरकतें करते नजर आ रही हैं। इन दोनों युवतियों की हिमाकत तो देखो…पुलिसकर्मियों के आने के बावजूद दोनों निडर होकर कहती रहीं कि हमारे उपर एफआईआर दर्ज करवा दो।

वायरल वीडियो- जिसको बुलाना है…बुला लो

दोनों युवतियों की आक्रमणकारी हरकतें यहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थीं। वायरल वीडियो की बातें कुछ इस तरह से हैं…। डॉक्टर- गाली गलौंच क्यों कर रहे हो…। सही तरह से बात करो…। युवतियां- तुम सही बात कर रहे हो…। जिसको बुलाना है, बुलाओ…। इतने में पर्चा पटकते हुए एक युवती ने कहा- तुमने दवाई गोली नहीं दी…। तु हारा काम इलाज करना है….। जो गलत है….वो तो गलत है। इलाज कर रही हो…दवाई गोली दी क्या….?

जिला अस्पताल में आये दिन इस तरह की हरकतें होती हैं। आवेदन तैयार कर लिया गया है।

– नितराजसिंह गौड़, प्रभारी आरएमओ

Next Post

जेल में फिर मिले तंबाकू के पैकेट, 2 प्रहरी सस्पेंड

Thu Aug 3 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ जेल में चैकिंग के दौरान तंबाकू के पैकेट मिलना सामने आया है। जेल अधीक्षक ने मामले में 2 प्रहरियों को सस्पेंड किया है। पूर्व में भी प्रहरियों के पास तंबाकू और मादक पदार्थ मिलना सामने आ चुका है, जो बंदियों तक पहुंचाने का काम कर रहे थे। […]
bhairavgarh jail ujjain