खेत में कपड़े में लिपटी मिली नवजात

रोने की आवाज सुनाई दी तब किसानों को पता चला

धार, अग्निपथ। जिले के गंधवानी क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई हैं। यहां पर एक निर्दयी मां डिलीवरी के बाद अपनी बच्ची को लावारिस अवस्था में छोडक़र चली गई। गुरुवार सुबह खेत पर काम करने के लिए ग्रामीण पहुंचे तो बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी।

यहां उन्हें बच्ची एक कपड़े में लिपटी दिखाई दी। जिसके बाद डायल 100 पुलिस टीम सहित 108 एम्बुलेंस मौके पर आई व बच्ची को तत्काल समीप के अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
परीक्षण में बच्ची पूरी तरीके से स्वस्थ पाई गई है। हालांकि बच्ची नवजात होने के कारण उसे अब गंधवानी से रेफर किया जा रहा है। ताकि बच्ची को बेहतर स्वास्थ्य लाभ डॉक्टरों की टीम द्वारा दिया जा सके।

इधर, पूरे मामले की जांच में अब गंधवानी पुलिस टीम जुट गई है। पुलिस बच्ची की मां को लेकर तलाश में जुटी है, ताकि इस तरह से बच्ची को जन्म देने के बाद खेत में लावारिस अवस्था में छोडक़र जाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा सके।

सरपंच ने बताया कि सुबह के समय हल्की बारिश में बच्ची खेत में पड़ी हुई थी, ग्रामीणों ने बच्ची को दूसरे कपड़े में लपेट कर खटिया पर रख दिया था। ताकि बारिश से बच्ची को बचाया जा सके। 108 एम्बुलेंस के पायलट सहित डॉक्टर बच्ची को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। यहां पर ही बच्ची का चैकअप किया गया।

एक-दो दिन पहले ही हुई डिलीवरी

डॉक्टर के अनुसार बच्ची की डिलीवरी एक से दो दिन पहले हुई है। जिसके बाद उसे कोई लावारिस अवस्था में छोडक़र चला गया। थाने के उनि अनुप बघेल के अनुसार सरपंच ने गांव से सूचना दी थी, बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति लावारिस अवस्था में छोडक़र गया है। प्राथमिक उपचार के बाद अब नवजात को शिशु गहन चिकित्सा इकाई के लिए रेफर किया जा रहा हैं, मामले में वैधानिक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

Next Post

पहुँच ही गये छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर अम्बिकापुर

Fri Aug 4 , 2023
अर्जुन सिंह चंदेल शाम 6 चली उज्जैन से चली नर्मदा एक्सप्रेस 774 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने के बाद लगभग 17 घंटे बाद 21 जुलाई को सुबह 11 बजे अनूपपुर जंक्शन पहुँची जो नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से मात्र 73 किलोमीटर दूर है। अनूपपुर के घुमक्कड़ी साथी […]