आज उज्जैन पहुंचेगी मुरारी बापू की यात्रा

भगवान श्री महाकाल का पूजन-अभिषेक के बाद श्रीरामकथा

उज्जैन, अग्निपथ। रामकथा वक्ता मोरारी बापू 5 अगस्त को उज्जैन आएंगे। यहां महाकाल का पूजन-अभिषेक करने के साथ ही भारत माता मंदिर के पास सरस्वती विद्या मंदिर महाकालपुरम् में श्रीरामकथा का रसपान भक्तों को कराएंगे। मोरारी बापू देश-विदेश के 1008 चयनित भक्तों के साथ 12 हजार किलोमीटर की 12 ज्योतिर्लिंग की आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं।

दिनेश जोशी के अनुसार भारतवर्ष में भगवान शंकर के साक्षात प्रगट स्वरूप 12 ज्योतिर्लिंग में 18 दिवसीय श्रीरामकथा का यह धार्मिक अनुष्ठान 22 जुलाई से केदारनाथ से शुरू हुआ। यात्रा काशी विश्वनाथ, मल्लिकार्जुन, रामेश्वरम्, नागेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, जगन्नाथ पुरी, तिरूपति बालाजी के साथ कैलाश और चित्रकुट रेल से 12 हजार किलोमीटर की यह यात्रा 4 अगस्त को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचेगी। यहां श्रीरामकथा के साथ श्री ओंकारेश्वर भगवान का अभिषेक मोरारी बापू करेंगे। उज्जैन में 5 अगस्त की सुबह 10 बजे श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचेंगे।

यहां भगवान महाकालेश्वर का अभिषेक-पूजन करने के बाद भारत माता मंदिर के पास सरस्वती विद्या मंदिर महाकालपुरम् में श्रीरामकथा करेंगे।

Next Post

दिनदहाड़े कार का कांच फोडक़र दस्तावेज और रूपयों से भरा बेग चुराया

Fri Aug 4 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। दिनदहाड़े बदमाशों ने रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर खड़ी कार का कांच फोडक़र उसमें रखे 2 बेग चोरी कर लिये। एक में दस्तावेज और दूसरे में रूपये रखे थे। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। माधवनगर पुलिस ने बताया कि वृद्धावनधाम कालोनी में रहने वाला ब्रजेश पिता […]