सौदा करने के बाद रजिस्ट्री नहीं कराकर ठगे डेढ़ करोड़

धमकी मिलने पर खरीददार ने दर्ज कराई शिकायत

उज्जैन, अग्निपथ। चककमेड़ में 5 बीघा जमीन का डेढ़ करोड़ रूपये में सौदा तय कर राशि लेने के बाद परिवार ने रजिस्ट्री कराने से इंकार कर दिया। जमीन खरीदने वाले ने दबाव बनाया तो जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि महिदपुररोड पर रहने वाले बनवारीलाल शर्मा ने 2021 में चककमेड़ स्थित पांच बीघा जमीन का सौदा बापूनगर में रहने वाले नानूराम मीणा और संतोष मीणा से किया था। 42 लाख रूपये बीघा में बात तय होने पर एग्रीमेंट के दौरान 36 लाख रूपये चैक और नगद दिये गये।

इसके बाद किश्तों में करीब डेढ़ लाख रूपये मीणा परिवार को सौंपे गये। इस बीच नानूराम मीणा की मौत हो गई। कुछ माह पहले बनवारीलाल ने परिवार से जमीन की रजिस्ट्री कराने को कहा तो संतोष मीणा और परिवार ने मना कर दिया। सभी मिलकर धमकी देने लगे। बनवारीलाल ने चैक के माध्यम से मीणा परिवार को भुगतान किया था। वह सभी दस्तावेज लेकर थाने पहुंचा और शिकायत की।

पुलिस ने दस्तावेजों की जांच और बनवारीलाल के साथ हुई डेढ़ करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में संतोष मीणा, मनोज मीणा, रामेश्वर मीणा और शांतिबाई मीणा के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि परिवार घर से गायब हो गया है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

Next Post

कंपनी कर्मचारी निकला लूट की वारदात का मास्टर माइंड

Fri Aug 4 , 2023
दोस्तों के साथ मिलकर रचा था षडयंत्र, 4 हिरासत में उज्जैन, अग्निपथ। स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस कम्पनी कर्मचारी के साथ हुई लूट का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। कर्मचारी ही वारदात का मास्टर माइंड होना सामने आया है। उसने तीन दोस्तों के साथ मिलकर डेढ़ लाख रूपये से भरा […]