उज्जैन, अग्निपथ। दिनदहाड़े बदमाशों ने रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर खड़ी कार का कांच फोडक़र उसमें रखे 2 बेग चोरी कर लिये। एक में दस्तावेज और दूसरे में रूपये रखे थे। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। माधवनगर पुलिस ने बताया कि वृद्धावनधाम कालोनी में रहने वाला ब्रजेश पिता बेनीप्रसाद दोपहर में रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचा था। कार सर्विस रोड पर खड़ी करने के बाद परिचित से मिलने के लिये रजिस्ट्रार कार्यालय में चला गया। कुछ देर बाद आने पर कार का कांच फूटा दिखाई दिया। उसमें रखे 2 बेग गायब थे।
चोरी की वारदात होने पर पुलिस को सूचना दी गई। जांच के बाद मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। बेनीप्रसाद के अनुसार एक बेग में 5 हजार रूपये नगद और दूसरे में मकान संबंधित दस्तावेज रखे हुए थे। गौरतलब हो कि माधवनगर थाना क्षेत्र मेंं कुछ दिनों के दौरान ही कार का कांच फोडक़र बेग चुराने की तीसरी वारदात होना सामने आई है। पहली वारदात टॉवर से शहीद पार्क की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई थी, दूसरी देवासरोड अपना स्वीट्स के बाहर होना सामने आई थी। दोनों वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश गिर त में नहीं आ पाए थे कि तीसरी वारदात सामने आ गई।
भिंड के बदमाशों ने की थी चेन स्नेचिंग, तीनों धराए
उज्जैन अग्निपथ। इंदौर रोड स्थित डी मार्ट के पीछे 2 दिन पूर्व वृद्धा से चेन झपटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। आरोपी भिंड के रहने वाले हैं और यहां महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आए थे। मामले का पुलिस शनिवार को खुलासा कर सकती है।
सर्वविदित है मालनवासा निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर गोपाल बैरागी की पत्नी सुगन बाई 2 अगस्त की रात डी मार्ट के पीछे टहल रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश उनके गले से सोने की चेन झपट ले गए थे। जानकारी मिलते ही नागझिरी पुलिस ने खोजबीन की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की पहचान कर ली। पता चला वारदात भिंड के बदमाशों ने की थी जानकारी के बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ा और उनसे लूट में प्रयुक्त बाइक जप्त कर ली।
तीनों ने कबूला कि वह महाकाल दर्शन के लिए आए थे और दोस्त से मंदिर जाने के लिए बाइक मांगकर वारदात की थी। पुलिस शनिवार को आरोपियों का खुलासा कर उन्हे कोर्ट से अन्य वारदातों को पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है। आरोपियो के पकड़ाने की पुष्टी एसपी सचिन शर्मा ने की है।