दो दिन में रास्ता निकालें अन्यथा परेशानी में आएंगे

उच्च शिक्षा मंत्री ने विद्युत वितरण कंपनी को दिए निर्देश

उज्जैन, अग्निपथ। पाश्र्वनाथ सिटी के रहवासियों द्वारा सतत 10 दिनों से घरेलू बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर कालोनी के मेन गेट देवास रोड पर क्रमिक भूख हडताल की जा रही है। शुक्रवार को सत्येंद्र सिंह झाला, राजेन्द्र देशमुख, पंकज पांचाल, मुकेश भार्गव, धर्मेश जैन, खंडेलवालजी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे।

इस अभियान में लायंस क्लब के वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर प्रवीण विशिष्ट ने आकर कहा कि उज्जैन लायंस क्लब के सभी साथी आपके आदोलन में साथ है। पाश्र्वनाथ सिटी रहवासी समिति के उपाध्यक्ष संजय अध्यापक, अभिलाष जैन व हर्ष जैन ने बताया कि आज का दिन हमारे लिए आशा की किरण लेकर आया है। वहीं प्रात: मंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश प्राप्त हुआ कि रहवासी शीघ्र आवे। मीटिंग में मंत्री मोहन यादव, महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम, नगर निगम आयुक्त रोशनसिंह, म.प्र विद्युत वितरण कंपनी के श्री चौहान, वाघेलाजी, मालवीयजी पार्श्वनाथ समिति की ओर से इश्वर पटेल, अभिलाष जैन, विजय जैन बंबोरी उपस्थित थे।

विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी का कहना था कि नियामक आयोग का अधिनियम आपकी कालोनी पर लागू नही होता है। सभी 1100 प्लाट वाले पैसे जमा करे तो ही संभव हो सकता है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने फटकार लगाते हुए कहा कि आप यहाँ बिजली देने का रास्ता निकालने आए है या पार्श्वनाथ के हिमायती बनकर। ये लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं और आप इसे हल करने का रास्ता बताने के बजाय उलझा रहे हैं।

मंत्री ने आवेश में आकर नाराजगी जताते हुए कहा कि आप दो दिन में कोई उचित रास्ता निकालिए अन्यथा आप भी परेशानी में आ सकते हैं। आपका और हमारा सबका दायित्व है कि उज्जैन की जनता को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

अभिलाष ने स्पष्ट किया कि विद्युत वितरण कंपनी सन 2012 से अस्थायी कनेक्शन को हर 2 साल में रिन्यू करती आ रही है जिसके कारण आज तक हमे परेशानी झेलना पड़ रही है अन्यथा डेवलपर कभी का ग्रिड बना चुका होता। पाश्र्वनाथ को अस्थायी कनेक्शन लेकर टान्सफार्मर से बिजली कनेक्शन देने का अधिकार नही है तो आप आज ही हमारे कनेक्शन काट दे। मंत्रीजी व महापौर हमारे साथ है तो हम अंधेरे में भी रह लेंगे।

डेवलपर के खिलाफ एफआईआर की कापी विजय जैन बंबोरी ने कलेक्टर को दिखाई। कलेक्टर ने नाराजगी प्रकट करते हुए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी को कहा की ऐसी डिफॉल्टर कंपनी के कनेक्शन 18 महीने के रिन्यू क्यो कर रहे हो जबकि रहवासी समस्या का स्थायी निदान चाहते हैं। महापौर मुकेश टटवाल ने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्रीजी के सामने इस समस्या को रखते हुए शीघ्र इसका हल निकालेंगे।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि दोनों जनप्रतिनिधियों व जिलाधीश ने पार्श्वनाथ के रहवासियो की बात को ध्यान से सुनने के बाद परेशानी को महसूस करते हुए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के प्रति रोष प्रकट किया तथा चेतावनी के लहजे में समाधान निकालने का आदेश दिया। अंत में यह बताया गया कि मंगलवार को विद्युत वितरण कंपनी के एमडी व पार्श्वनाथ के एमडी को बुलाया गया है जिनके साथ बैठकर हम समस्या का हल खोज निकालेंगे।

4 अगस्त को प्रदर्शन में अर्पित, आशीष हरभजनका, अशोक जैन (संचालक), अलका शर्मा, सुधीर यादव, उमेश कांत शर्मा, नीरव शाह, ज्ञानसिंह गौतम, वर्षा शर्मा, अनीता शर्मा, रीचा हीरावत, राशि झालानी, नीलिमा ढाका, डोली गोस्वामी, पटेल मैडम, नीलिमा दुबे, संगीता शर्मा, सीमा शिंदे आदि उपस्थित थे।

Next Post

डेढ़ करोड़ का कर्ज दिलाने के नाम पर बैंक मैनेजर पर पंद्रह लाख रिश्वत मांगने का आरोप, पीडि़त के साथ करणी सेना धरने पर

Fri Aug 4 , 2023
15 दिन में जांच कर कार्रवाई का मिला आश्वासन मिलने के बाद खत्म हुआ छ: घंटे तक चला धरना जावरा, अग्निपथ। सेंट्रल बैंक अरनियापिठा मंडी सामने गुरुवार सुबह सैकड़ों की तादाद में करणी सेना परिवार धरने पर बैठ कर बैंक मैनेजर पर कार्रवाई कर हटाने की मांग कर दी। आरोप लगाया […]