सावन सोमवार को भस्मारती में 63 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किये दर्शन
उज्जैन, अग्निपथ। श्रावण माह के पांचवे सोमवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा। रात दो बजे से ही दर्शन के लिए लाइन लगना प्रारंभ हो गई थी। दिनभर में करीब तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन किये हैं। सुबह भस्मारती में ही 63 हजार 371 लोगों ने दर्शन किये हैं।
सावन सोमवार को श्री महाकालेश्वर भगवान के पट प्रात: 2.30 बजे खुले। पट खुलने के पश्चात प्रात: 3 से 6 बजे तक लगभग 63 हजार 371 हज़ार श्रद्धालुओं ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। ज्ञात हो कि सोमवार को कार्तिकेय मण्डप को पूर्ण रूप से चलित भस्मार्ती में आने वाले भक्तों हेतु खाली रखा गया था, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग भस्मार्ती के दर्शन कर सके।
महाकाल सवारी देर रही बुजुर्ग महिला दुकान से गिरी, चोंट लगी
उज्जैन, अग्निपथ। सोमवार को सवारी के दौरान धक्का-मुक्की के कारण गुदरी चौराहे पर महाकाल सवारी देख रही एक बुजुर्ग महिला दुकान से नीचे गिर कर घायल हो गई। महिला के सिर से खून लगातार बह रह था। मीडियाकर्मी योगेंद्र माथुर की सूचना पर महाकाल थाना एस आई भूपेंद्रसिंह चौहान ने एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन भीड़ के कारण एंबुलेंस पहुंचाना संभव नहीं था। तब श्री चौहान ने ई रिक्शा की व्यवस्था की और कांस्टेबल गोपाल कुमरावत के सहयोग से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया।