इस बार सावन में 1 करोड़ से अधिक दर्शनार्थी हुए शामिल
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल लोक बनने के बाद महाकाल की नगरी में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश-विदेश से प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। जिनके साथ मंदिर के आसपास लगातार वारदाते हो रही हैं। इस बार सावन में ही 1 करोड़ से अधिक दर्शनार्थी महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आ चुके हैं।
मंगलवार को भोपाल में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक सवाल के जबाव में कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अब अलग से महाकाल लोक नाम से नया थाना भवन बनाया जाएगा। जहां अलग से पुलिस बल की तैनाती होगी, जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ होने वाली वारदातों पर अंकुश लगाने का काम करेगा। बदमाश श्रद्धालुओं के मोबाइल, पर्स और सामान पर हाथ साफ कर रहे है।
हेड काउंटिंग मशीन से सामने आई दर्शनार्थियों की संख्या
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष श्रावण माह में 4 जुलाई से 7 अगस्त तक 1 करोड़ 5 लाख 20 हज़ार भक्तगण श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन कर चुके हैं। 11 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने 856 करोड़ रुपए से बनने वाले महाकाल लोक के पहले चरण को लोकार्पित किया था। इसके बाद से ही देश भर के भक्त बड़ी संख्या में भगवान महाकाल के मंदिर में पहुंच रहे है। मंदिर में लगी हेड काउंटिंग मशीन में 21 दिनों का डेटा सामने आया था।
जिसमे मंदिर में आने वाले भक्तों का आंकड़ा सामने आया था जिसमें भक्तों की संख्या 4 जुलाई से 21 जुलाई तक 40 लाख पार कर गई थी। 4 जुलाई को ही अलसुबह भस्म आरती से लेकर शयन आरती तक 3 लाख 35 हजार श्रद्धालुओं ने एक दिन में दर्शन किये थे। इसके बाद चौथे सोमवार को 4 लाख 50 हजार से अधिक श्रद्धालु मंदिर पहुंचे वही पांचवे सोमवार को आंकड़ा 5 लाख के करीब पहुंच गया।मंदिर में लगी हेड काउंटिंग मशीन से 4 जुलाई से 7 अगस्त 35 दिन का आंकड़ा सामने आया है जिसमें भगवान महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए एक करोड़ पांच लाख पच्चीस हजार भक्त दर्शन के लिए अब तक पहुंच चुके है। इसी तरह श्रावण माह में श्री महाकालेश्वर भगवान की चलित भस्मारती एवं आरक्षित भस्मारती में एक माह में 8 लाख 89 हज़ार 226 भक्तों ने दर्शन किये।
महाकाल लोक थाने पर धार्मिक गतिविधियों का जिम्मा