ई-रिक्शा-आटो चालक भिड़े, दिल्ली के श्रद्धालुओं से मारपीट

उज्जैन, अग्निपथ। दिल्ली से महाकाल मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ आटो चालक ने मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये। चालक का विवाद ई-रिक्शा वाले से हुआ था। श्रद्धालु बीच-बचाव करने पहुंचे थे। पुलिस ने आटो चालक को गिरफ्तार किया है।

निजामउद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन से मंगलवार को महाकाल दर्शन करने आये दिल्ली से आए कमल और शुभम नामक श्रद्धालु रेलवे स्टेशन से ई-रिक्शा में सवार होकर मंदिर जाने के लिये निकले थे। महाकाल घाटी पर ई-रिक्शा के सामने तेजगति से आटो रिक्शा आ गया। ई-रिक्शा चला रहे आनंद वैश्य निवासी मालीपुरा ने आटो वाले से धीमे और देखकर चलाने की बात कहीं।

इसी बात पर आटो वाला भडक़ गया और उसने रिक्शा चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। रिक्शा में बैठे श्रद्धालु दोनों को झगड़ा करता देख बीच-बचाव के लिये पहुंचे। आटो चालक ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। एक महिला श्रद्धालु ने रोकने का प्रयास किया, आटो वाले ने उन्हे भी अपशब्द कहे। लोगों ने मामला शांत किया। रिक्शा चालक श्रद्धालुओं के साथ महाकाल थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई। आटो वाला हैदर निवासी कोटमोहल्ला का रहने वाला है।

एसआई जयंत डामोर ने बताया कि आटो वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर आटो जब्त किया गया है। उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा गया है।

मारपीट का वीडियो वायरल हुआ

आटो और ई-रिक्शा चालक के बीच महाकाल घाटी पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें दोनों आटो चालक मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं बीच-बचाव के लिये पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ भी मारपीट और कपड़े फाडऩे की घटना सामने आई है।

Next Post

दो दिन बाद बडऩगर से मिली लापता मासूम बालिका

Tue Aug 8 , 2023
समीप रहने वाले दंपत्ति हिरासत में, पूछताछ जारी उज्जैन, अग्निपथ। लापता हुई मासूम दो दिन बाद मंगलवार को बडऩगर से बरामद हो गई। मासूम को मजदूरी करने वाले दम्पति अपने साथ ले गये थे। बालिका के लापता होने पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था। दम्पति को हिरासत […]