रुपए जमा करने के बाद भी नगर निगम ने नहीं दिया किफायती आवास

अवैध कब्जा हटाने एवं पेंशन राशि जैसी समस्याओं के निराकरण के जनसुनवाई में निर्देश

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आज जनसुनवाई में आमजन की शिकायतों को सुना और उनके निराकरण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ अजयदेव शर्मा, अपर कलेक्टर एमएस कवचे एवं अन्य अधिकारियों ने भी आमजन की शिकायतों को सुना।

जनसुनवाई में भगतसिंह मार्ग निवासी संगीता ने शिकायत की कि उन्होंने 20 हजार रुपये जमा किये हैं किन्तु उसके बाद भी नगर निगम द्वारा बनाये जा रहे किफायती आवास का आवंटन उन्हें नहीं हुआ है। कलेक्टर ने नगर निगम को प्रकरण में जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।

जनसुनवाई में नागझिरी के अमजद खान ने दुकान पर अतिक्रमण तथा ग्राम बेहलोला के पुरुषोत्तम ने अपनी जमीन पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा बेजा कब्जा करने की शिकायत की। शिकायत सम्बन्धित तहसीलदार को निराकरण के लिये भेजी गई। खाचरौद जनपद के उपाध्यक्ष देवीसिंह चंद्रवंशी एवं अन्य व्यक्ति खाचरौद तहसील के समाज सुधारक अंबाजी को पद्मश्री पुरस्कार देने का आवेदन लेकर आये।

पंचायत सचिव ने किया 78 लाख रुपए का गबन

ग्राम पंचायत भैंसोला के युवराज सिंह ने ग्राम पंचायत के सचिव की शिकायत करते हुए कहा कि सचिव द्वारा 79 लाख रुपये का गबन किया गया है, किन्तु सचिव को पुन: पदभार सौंप दिया गया है। शिकायत जनपद पंचायत खाचरौद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निराकरण हेतु प्रेषित की गई है। वर्तमान में इन्दौर एवं पूर्व में उज्जैन में रहने वाले श्री चरण ने मीसाबंदी की पेंशन स्वीकृत नहीं होने की शिकायत की। इसी तरह फ्रीगंज उज्जैन निवासी श्रीमती सुधा डोंगरे ने पड़ौसी द्वारा गली पर कब्जा कर रास्ता रोकने की शिकायत की। शिकायत का निराकरण करने के लिये नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

देवर ने किया जमीन पर कब्जा

हामूखेड़ी निवासी श्रीमती कृष्णाबाई ने शिकायत की कि उनके देवर 32वी बटालियन में आरक्षक हैं व उनके द्वारा पारिवारिक हिस्से में आई जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। कलेक्टर ने शिकायत पर एसडीएम को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Next Post

आखिर पहुँच ही गये छत्तीसगढ़ के शिमला ‘मैनपाट’

Tue Aug 8 , 2023
• अर्जुन सिंह चंदेल मैनपाट नजदीक आ रहा था, इंतजार खत्म होने को था हमारी बस पे ‘मैनपाट’ में प्रवेश कर ही लिया चारों ओर हरियाली के बीच में से होती हुयी छत्तीसगढ़ पर्यटन विकास निगम के शैला रिसोर्टस पहुँच ही गयी। इस शानदार आयोजन के आयोजक ‘घुमक्कड़ी दिल से’ […]