सिटी ट्रेड यूनियन ने किया केंद्र सरकार की मजदूर किसान एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध

उज्जैन, अग्निपथ। देश के दस ट्रेड ,किसान एवं कर्मचारियों संगठनों के आव्हान पर शहर के सिटी ट्रेड यूनियन ने विरोध प्रदर्शन किया।

क्षीर सागर कॉलोनी स्थित मजदूर सभा कार्यालय परिसर में आयोजित इस प्रदर्शन का संचालन करते हुए बैंक कर्मचारियों के नेता कॉमरेड यूएस छाबड़ा ने सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करते हुए कड़ा विरोध व्यक्त किया। अन्य वक्ताओं में कॉमरेड राम त्यागी, बीएसएनएल यूनियन के कॉमरेड मनोज शर्मा,कुलदीपसिंह सेंगर,रमेंशशर्मा,रविंद्र जेठवा,संतोष राव एवं केशव पंड्या ने संबोधित किया।

कार्यक्रम के अंत में आभार कॉमरेड शेरखान मेव ने माना। कार्यक्रम में कॉमरेड प्रकाश शुजालपुरकर, कमलराय, राधेश्याम खत्री, कॉमरेड सादत हसन और कॉमरेड मोतीलाल आदि मौजूद थे।

मानवश्रृंखला बनाकर आयुष चिकित्सा शिक्षकों ने किया सांकेतिक विरोध

उज्जैन, अग्निपथ। विगत 1 माह से प्रदेश में वेतन संशोधन की अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर मध्य प्रदेश के सभी आयुष चिकित्सा शिक्षक, आयुर्वेद टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

ज्ञात रहे कि आयुष चिकित्सा शिक्षकों का वेतनमान प्रदेश के अन्य विभागों जैसे चिकित्सा शिक्षा, पशु चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं उच्च शिक्षा के सभी महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षा आदि के शिक्षकों की तुलना में लगभग आधा है। यह प्रदर्शन उज्जैन के शासकीय धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के अंतर्गत चिकित्सालय में किया गया।

इसमें आयुष चिकित्सा शिक्षकों के द्वारा चिकित्सालय प्रांगण में मानव श्रृंखला बनाकर के विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इसमें सभी शिक्षक उपस्थित रहेंगे और उनके द्वारा मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।

Next Post

भगवान राम के विरुद्ध सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले युवक का मकान जमींदोज

Wed Aug 9 , 2023
हिंदूवादी संगठनों ने कार्रवाई के लिया दिया था ज्ञापन नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर में एक युवक द्वारा भगवान राम के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर युवक के खिलाफ कार्यवाही […]

Breaking News