ट्रेन में युवक को दिल का दौरा पड़ा अस्पताल ले जाते समय मौत

नागदा, अग्निपथ। ब्रांदा जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन में यात्रा करने के दौरान एक युवक को दिल का दौरा पड़ा, जीआरपी नागदा के स्टाफ ने सूचना मिलते ही युवक को ट्रेन के जनरल कोच से नीचे उतारा और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाम को परिजन नागदा पहुंचे, जीआरपी ने पीएम करवाकर शव सुपूर्द किया।

ब्रांदा जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन में गुजरात के वापी से जयपुर के लिए यात्रा कर रहे युवक सुरजाराम पिता टिंकुराम जाट उम्र 45 वर्ष निवासी गुमानपुरा सीकर नागदा स्टेशन पर पहुंचने पर दिल का दौरा पड़ा, ट्रेन गार्ड की सूचना पर जीआरपी के प्रधान आरक्षक भगवानसिंह बीलोनिया, आरक्षक मानसिंह टेकाम ऑटो चालक की मदद से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी जीपी चौधरी ने बताया कि सुरजाराम के पास से वापी से जयपुर तक का 39669326 नंबर का जनरल कोच का टिकिट मिला। एक नीले रंग का बैग मिला, जिसमें जररुत के कपड़े, 1700 रुपए नगद, एक मोबाईल एवं आधार कार्ड मिला।

युवक के मोबाईल से परिजनों को सूचना दी गई, बुधवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे परिजन रामेश्वर पिता मोहनराम जाट, मोहनसिंह पिता टिंकुराम जाट, गोवर्धन पिता नारायणराम जाट नागदा पहुंचे। मृतक के भाई मोहनसिंह ने जीआरपी को बताया कि सुरजाराम एक निजी ट्रंासपोर्ट कंपनी में काम करता था, वापी में अपने मालिक को छोडऩे के बाद ट्रेन से जयपुर आ रहा था कि रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।

वापी में वाहन सुपूर्दगी के दौरान अपने सहयोगी को सुरजाराम ने बताया था कि विदेश जाने के लिए उसको मेडिकल कराना है जिसका अपाईमेंट निर्धारित है इसलिए मैं टे्रन से जयपुर जा रहा हूं। बुधवार की शाम मेडिकल आफिसर डॉ. अंजलि टेकम ने पीएम करने के बाद शव परिजनों के सुपूर्द किया।

नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सज्जनसिंह शेखावत ने बताया कि उनके गांव के समीप कस्बे में रहने वाले सुरजाराम की मौत की खबर मिलने के बाद जीआरपी और मेडिकल आफिसर डॉ. गौरव पटेल की मदद से स्थानीय प्रक्रिया को पूर्ण किया गया।

ट्रेन गार्ड की सूचना मिलते ही सुरजाराम को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया। – जीपी चौधरी, चौकी प्रभारी जीआरपी नागदा

Next Post

दुर्गादास राठौड़ जी की छतरी पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्मरण किया

Sun Aug 13 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। वीर दुर्गादास राठौड़ जी का जन्म 13 अगस्त 1638 में ग्राम सालवा मारवाड़ में दूनेवा जागीर के जागीरदार आसकरण जी के यहां हुआ था, आसकरण जी जोधपुर महाराज जसवंतसिंह के दरबार में मंत्री थे। वीर दुर्गादास राठौड़ को मारवाड़ के उद्धारक, मारवाड़ के अणबिदिया मोती ,राठौड़ो के यूनिसेफ […]