डेंगू का मरीज ठीक होकर घर पहुंचा परिवार के 12 सदस्यों की जांच

सभी सदस्य नेगेटिव निकले

उज्जैन, अग्निपथ। पिछले दिनों ताजपुर सीएससी ग्राम निवासी डेंगू पॉजिटिव निकला था। जिसको प्लेटलेट्स कम होने पर इंदौर रैफर किया था। अब वह ठीक होकर अपने घर पहुंच चुका है। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। जिला मलेरिया विभाग की टीम ने उनके घर के सदस्यों की जांच की थी। जिसमें सभी नेगेटिव पाये गये।

ताजपुर सीएससी के ग्राम बामोरा अकासोदा निवासी सुनील राजाराम नाम का का युवक डेंगू पॉजिटिव पाया गया था। सिंधी कॉलोनी के पास स्थित एक नर्सिंग होम में 8 अगस्त को भर्ती करवाया गया था। चरक अस्पताल सेंपल भेजने पर वह डेंगू पाजिटिव पाया गया था।

इसके बाद उसको 9 जुलाई को इंदौर रैफर कर दिया गया। उसके प्लेटलेट्स घटकर 8 हजार हो गये थे। इसकी सूचना मलेरिया विभाग को अस्पताल ने दी थी। लिहाजा मलेरिया विभाग ने 11 अगस्त को ताजपुर जाकर उसके घरों के आसपास सर्वे भी किया और डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के तहत दवाइयों का छिडक़ाव भी किया।

परिवार के सदस्यों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव

घर का एक व्यक्ति पॉजिटिव पाये जाने के बाद मलेरिया विभाग हरकत में आया। जिला मलेरिया अधिकारी आरएस जाटव, बीएमओ प्रियरंजनसिंह और सीएमएचओ डॉ. दीपक पिप्पल के मार्गदर्शन में टीम बामोरा अकासोदा पहुंची और उसने परिवार के 12 सदस्यों की सेंपलिंग की। मलेरिया निरीक्षक चंदनसिंह ने बताया कि सभी सदस्यों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। युवक इंदौर से ठीक होकर अपने घर पहुंच चुका है और वह स्वस्थ्य है।

Next Post

संडे को सिंहस्थ-सा माहौल: दोपहर तक 3 लाख से अधिक भक्तों ने किए भगवान महाकाल के दर्शन

Sun Aug 13 , 2023
छुट्टियों के कारण उज्जैन में अचानक उमड़ा दर्शनार्थियों का सैलाब उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में 13 अगस्त रविवार को अपार जनसमुदाय दर्शन के लिए पहुंचा है। सुबह से ही चारों ओर सिर्फ भीड़ ही दिखाई दे रही है। हालांकि मंदिर प्रशासन पहले से ही नागपंचमी पर 10 लाख लोगों […]