उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सरल, सुगम, सुलभ दर्शन हेतु प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्थायें की गई है। जिससे सभी श्रद्धालुओं आसानी से दर्शन हो रहे है।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर द्वारा दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु शीघ्र दर्शन की व्यवस्था हैं । जिसमें भक्त 250 रुपए प्रति श्रद्धालु के मान से भेट राशि प्रदाय कर रसीद प्राप्त कर श्री महाकालेश्वर भगवान के शीघ्र दर्शन कर सकते है। प्रशासक ने बताया श्रावण माह में 1 जुलाई से 10 अगस्त तक शीघ्र दर्शन की रसीद से श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को रुपये 5 करोड़ 84 लाख 24 हज़ार 2 सौ 50 की आय हुई है।
ज्ञात हो कि श्री महाकालेश्वर मंदिर द्वारा द्वार क्रमांक-1 मंदिर प्रशासनिक कार्यालय के सामने, श्री बड़ा गणेश मन्दिर के पास अन्नक्षेत्र में, द्वार क्रमांक 4 व मानसरोवर प्रोटोकॉल कार्यालय में रुपये 250 के काउंटर स्थापित किये गए है। इसके अतिरिक्त भक्त मंदिर की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर सुगमता से शीघ्र दर्शन का लाभ ले सकते है।