हथियार तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख से ज्यादा के अवैध हथियार जब्त

धार, अग्निपथ। हथियारों की तस्करी करने वाले एक बदमाश को कुक्षी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से अवैध पिस्टल, देशी कट्टे व जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। इन हथियारों की कीमत 5 लाख 15 हजार रुपए के आसपास है।

धार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोजकुमारसिंह ने पत्रकारों को बताया कि थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराने आंबेडकर चौराहेे के पास एक व्यक्ति को काले रंग का झोला लेकर खड़ा है।

इसके पास से भारी मात्रा में हथियार है। इस पर टीआई यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद एसडीओपी सुनील गुप्ता और टीआई यादव के नेतृत्व में दो टीम बनाई गई। दोनों टीमों ने आंबेेेेडकर चौराहे पर संदेही सुदीप अहिरवार (20) निवासी पथरिया दमोह को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान आरोपी सुदीप के पास से 2 रिवाल्वर, 3 पिस्टल, 25 देशी कट्टे व 30 जिंदा राउंड बरामद किए।

दोस्ती करने के बाद बेचता था हथियार

एसपी सिंह ने बताया कि आरोपी सुदीप आसपास के इलाके में ऐसे लोगों की तलाश करता, जिन्हें हथियारों की जरूरत है। उनसे दोस्ती कर ग्राहक बनाता और जब सही ग्राहक मिल जाता तो उसको हथियारों की फोटो दिखाकर सौदा तय करता। आरोपी कम कीमत में हथियारों को बेचता था। सुदीप का रिमांड लिया गया है। इस दौरान उससे पूछताछ की जाएगी।

इस टीम को इनाम

इस बड़े खुलासे में थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव, एसआई नारायणसिंह कटारा, संतोष पाटीदार, एएसआई चंचल चौहान, लोकेश रायपुरिया, प्रधान आरक्षक प्रमोद डागा, किशन, बिशन मुजाल्दा, दीपेंद्र डावर, नितिन, गंगाराम व जितेंद्र कुशवाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक सिंह ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Next Post

नपा का मेरी माटी मेरा देश अभियान : स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की नाम पट्टिका का लोकार्पण व पौधारोपण किया

Mon Aug 14 , 2023
18 वार्डों की मिट्टी इकट्ठा कर निकाली कलश यात्रा बडऩगर, अग्निपथ। सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत नगर के 18 वार्डों की माटी (मिट्टी) को पार्षदों द्वारा कलश में एकत्रित कर शहीद पार्क पर ले जाया गया। जहां अध्यक्ष अभय टोग्या की अध्यक्षता व […]