18 वार्डों की मिट्टी इकट्ठा कर निकाली कलश यात्रा
बडऩगर, अग्निपथ। सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत नगर के 18 वार्डों की माटी (मिट्टी) को पार्षदों द्वारा कलश में एकत्रित कर शहीद पार्क पर ले जाया गया। जहां अध्यक्ष अभय टोग्या की अध्यक्षता व पूर्व विधायक मुकेश पंड्या, नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिता वर्मा, नगर अध्यक्ष भाजपा श्याम शर्मा, गणपत डाबी जिला महामंत्री, रेखा राठोड जिला मंत्री, जयप्रकाश त्रिवेदी जिला मंत्री, उषा सोनी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मधु शोभावत, राजकुमारी निम्बोला, कमिनी कौशल, कलावती ठाकुर, दिलीप राठौर (जैन) की उपस्थिति में शिलाफलकम् (पट्टिका) का लोकार्पण किया गया।
शिलाफलकम् पट्टिका पर शहीद धर्मेन्द्र बारिया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. रामचन्द्र नारायण द्विवेदी (कवि प्रदीप), पं. मुरली मनोहर आचार्य ज्योतिषी, माणकलाल हरिभाई नीमा, हाफिजउद्दीन कुरैशी, कन्हैयालाल भूराभाई मेहता, सुन्दरलाल पटेल के नामों को अंकित किया गया।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार से राजेेन्द्र आचार्य, योगेश आचार्य, राजूभाई कुरैशी उपस्थित थें। इसके पश्चात पंच प्रण शपथ यादवेन्द्र यादव द्वारा दिलाई गई। शहीद पार्क से पाला गार्डन स्थित अमृत वाटिका तक तिरंगा रैली निकाली गई।
पाला गार्डन स्थित अमृत वाटिका में पौधारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में पार्षदगण, सतीश वर्मा, संजय शर्मा, जितेंद्रसिंह पंड्या, शांतिलाल गोखरू, तरूण आचार्य, लालबहादुर बादशाह, अंकित पाटोदी, राहुल शर्मा, अचल टोंग्या, अर्चित गोखरू, आबिद, हर्षवर्धन, अमित जाट, महेश शुक्ला, अदित टोंग्या, जयेश आचार्य, पत्रकार सत्यनारायण शर्मा, अजय राठोड सहित अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कोल, लेखापाल संजय जैन, प्रेरणा कुन्हारे उपयंत्री, विनोद पोरवाल, वाहिद बेग, मनोज झाला, राजेन्द्र सिंह सांखला, रामनाथ पथरोड, आलोक शोभावत, दीपक राठौर, शिवपाल अहिरवार, कालू कनेरिया, राजेश आचार्य, अनिल शर्मा, ऋतुराज झाला, यशपाल, रितेश यादव, धर्मेन्द्र प्रजापत, सचिन चावला, संजु गुर्जर आदि उपस्थित थे। संचालन पार्षद रितेश जैन चांदीवाला ने किया। आभार विजयंत गोसर ने माना।
नपा में ध्वजारोहण के साथ आज पूर्व सैनिको का सम्मान
बडऩगर,अग्निपथ। आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत नपा परिषद द्वारा विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। इसी के अंतर्गत जानकारी देते हूऐ मुख्य नपा अधिकारी कमला कोल ने बताया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रात: 10 बजे नपा अध्यक्ष अभय टोंग्या द्वारा ध्वजारोहण किया जावेगा। मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत सम्मान समारोह में शहीद धर्मेन्द्र बारिया के परिवार एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान रखा गया है।
सम्मान समारोह के अतिथि मुरली मोरवाल विधायक, शांतिलालजी धबाई पूर्व विधायक, मुकेश पण्ड्या पूर्व विधायक, संजय शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता, श्याम शर्मा नगर अध्यक्ष भाजपा नगर मंडल होंगे। नपा उपाध्यक्ष अनिता सतीश वर्मा सहित समस्त पार्षदों ने गणमान्यजन से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
इसी प्रकार अन्य स्थानो पर भी ध्वजारोहण के आयोजन होंगे। जनपद पंचायत बडऩगर पर अध्यक्ष अनिता उमरावसिंह राठौर द्वारा प्रात: 9 बजे, कृषि उपज मण्डी प्रांगण पर भारसाधक अधिकारी (अनुविभागीय अधिकारी) शिवानी तरेटिया द्वारा प्रात: 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जावेगा।