पांच बीघा जमीन विवाद में ग्रामीण की हत्या

उज्जैन। जमीन विवाद को लेकर सोमवार शाम आधा दर्जन लोगों ने ग्रामीण की लात-घूसों से मारपीट कर हत्या कर दी। गांव वाले बीच-बचाव के लिये पहुंचे उससे पहले ग्रामीण अचेत हो चुका था। जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

उन्हेल मार्ग पर ग्राम रूईगढ़ा के पास पिपलिया टांक में रहने वाले शंकर पिता सिद्धू (40) का गांव में रहने वाले बहादूरसिंह से पांच बीघा जमीन को लेकर कुछ सालों से विवाद चल रहा था। जमीन शंकर के नाम थी और बहादूर ने कब्जा कर लिया था। जिसका मामला न्यायालय तक पहुंचा था। सोमवार दोपहर को मौका मुआयना करने तहसीलदार और पटवारी खेत पर पहुंचे थे। जहां जमीन शंकर की होना बताई गई थी।

दोनों अधिकारी गांव वालों के बयान दर्ज कर लौट गये थे। जमीन पर से कब्जा जाता देख बहादूर आग बबूला हो गया। उसने अपने परिवार को बुला लिया और खेत पर अकेले शंकर को देख घेर लिया। शंकर ने परिजनों को विवाद की सूचना दी। परिजन और गांव वालों खेत पर पहुंचते उससे पहले बहादुर ने मोतीराम, संजय, दशरथ और अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर शंकर को अधमरा कर दिया था।

गांव वाले बीच-बचाव कर गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद शंकर को मृत घोषित कर दिया। ड्युटी क पाउंडर ने मामले की सूचना भैरवगढ़ थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर बताया कि देर शाम सूचना मिली है। मंगलवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के बयान दर्ज किये जाएगें।

Next Post

सुभाष साख सहकारी समिति के निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न

Mon Aug 14 , 2023
फोटो ०९ उज्जैन, अग्निपथ। सुभाष साख सहकारी समिति मर्यादित, उज्जैन के निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी शांतिलाल चौहान सहकारी निरीक्षक के निर्देशन में चुनाव हुए. जिसमें बंशीलाल धोसरिया-अध्यक्ष, मनोहर गुप्ता (नायक) एवं वसीम अकरम खिलजी (साफे वाले) उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये। प्रे मकुमार मिश्रा, भगवानसिंह जिरन्या, टेकचंद परमार, […]