परिजन बोले हत्या हुई, पुलिस मान रही दुर्घटना
उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ढाबला फंटा पर रविवार-सोमवार रात मवेशियों का कारोबार करने वाले वृद्ध की लाश पड़ी मिली थी। पुलिस ने मामला दुर्घटना का प्रतीत होने पर मर्ग कायम कर शव जिला अस्पताल पहुंचाया था। सोमवार सुबह परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और एक महिला पर शंका जताई है।
लोहे का पुल क्षेत्र में रहने वाला अब्दुल अजीज पिता भूरे खां (50) बकरा-बकरी का कारोबार करता था। रविवार को कारोबार के संबंध में ग्राम रूई गया था। रात 10 बजे परिजनों को सूचना मिली कि अब्दुल अजीत का ढाबल फंटा मार्ग पर एक्सीडेंट हो गया है। पुलिस ने शव जिला अस्पताल पहुंचाया है।
परिजन घटनास्थल पहुंचे और वहां से जिला अस्पताल आये। अब्दुल अजीज पूरी तरह से खून से लथपथ था। शव देख परिजनों हत्या की आशंका जताई। सोमवार सुबह पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि कारोबार के संबंध में उनका लेन-देन चलता था। ग्राम रूई में एक महिला से डेढ़ रुपये का लेनदेन था।
दोपहर में घर से निकलते समय वह बकरा खरीदने के लिये रूपये लेकर भी निकले थे, जो नहीं मिले है। परिजनों का यह भी कहना था कि दुर्घटना हेाती तो बाईक क्षतिग्रस्त होनी थी। बाइक में खरोच तक नहीं आई है। मामले को लेकर भैरवगढ़ टीआई जगदीश गोयल का कहना था कि प्रथमदृष्टा मामला दुर्घटना का लग रहा है। परिजनों के बयान के बयान दर्ज किये जाएगें। रात का मामला होने पर घटनास्थल पर कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मृतक के शरीर पर लगी चोंट का कारण स्पष्ट होने पर निष्पक्ष जांच की जाएगी।