सुभाष साख सहकारी समिति के निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न

फोटो ०९
उज्जैन, अग्निपथ। सुभाष साख सहकारी समिति मर्यादित, उज्जैन के निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी शांतिलाल चौहान सहकारी निरीक्षक के निर्देशन में चुनाव हुए. जिसमें बंशीलाल धोसरिया-अध्यक्ष, मनोहर गुप्ता (नायक) एवं वसीम अकरम खिलजी (साफे वाले) उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये। प्रे

मकुमार मिश्रा, भगवानसिंह जिरन्या, टेकचंद परमार, अब्दुल सुबुर, इमरान खिलजी, राजेन्द्र मेहता, भावना परिहार एवं अनिता पांचाल संचालक निर्वाचित घोषित किये गये। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक, मार्गदर्शक स्व. मुन्ना भाई साफेवाले को श्रृद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा सिंचित इस संस्था के कार्य को और ऊंचाईयो तक ले जाने का संकल्प नवनिर्वाचित संचालक मण्डल द्वारा लिया गया।

सभा की कार्यवाही का संचालन रूपेश नाहर प्रबंधक एवं आभार संस्था के सहायक प्रबंधक दिलीप कुमार नीमा द्वारा व्यक्त किया गया।

भरत पोरवाल ने किया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का अभिनंदन

उज्जैन। सोमवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं म.प्र. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ उज्जैन पहुंचे। इस दौरान हेलीपेड पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत पोरवाल ने दुपट्टा ओढ़ाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का अभिनंदन किया।

भरत पोरवाल के अनुसार कमलनाथजी बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं। जिन्होंने महाकाल के विस्तारीकरण हेतु कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सर्वप्रथम 300 करोड़ रूपये देने की घोषणा की थी। पोरवाल ने बताया महाकाल लोक कमलनाथजी की परिकल्पना है।

सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी में दर्शन लाभ लेने कमलनाथजी पहुंचे थे, इस दौरान भरत पोरवाल ने अपने समर्थकों के साथ कमलनाथ का अभिनंदन किया।

Next Post

नाले-उद्योगों से प्रदूषित हो रही है शिप्रा

Thu Aug 17 , 2023
शिप्रा प्रदूषण पर न्यायालय में चार कलेक्टर ने पेश की रिपोर्ट उज्जैन, अग्निपथ। शिप्रा प्रदूषण को लेकर विक्रम विश्वविद्यालय कार्य परिषद सदस्य द्वारा लगाई एनजीटी की याचिका में गुरुवार को सुनवाई हुई। जिसमें एनजीटी के निर्देश पर देवास, इंदौर, उज्जैन, रतलाम कलेक्टर ने अपनी रिपोर्ट सौंपी। नोडल एजेंसी ने अपनी […]

Breaking News