गौ शाला का निरीक्षण करने के लिए कांग्रेस नेता पहुंचे
उज्जैन, अग्निपथ। कांग्रेस नेताओं ने कपिला गौशाला का निरीक्षण किया। उनका दावा है कि कई गाय बीमार और कई मृत हो गई है।
कांग्रेस नेता रवि भदौरिया ने कहा कि कर्मचारी से जानकारी लेने पर पता चला कि नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला में 600 गाय रखने की क्षमता है। इस समय 11 गाय रखी गई हैं। गोशाला में चारों ओर गंदगी और गोबर फैला है। सफाई एवं चारे के अभाव में लगभग 20-25 गाय मृत पाई गई और गायों की सं या अधिक होने के कारण सैकड़ो गायें बीमारी से जूझ कर मरणासन्न अवस्था में है।
भदौरिया ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार एवं नगर निगम द्वारा को माताओं को मारने का यह सुनियोजित षड्यंत्र है जबकि भारतीय जनता पार्टी गाय के नाम पर लोगों से वोट मांगती है और यहां पर गोशाला चलाने के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है जल्द ही अगर इस गोशाला में गाय की सुध नहीं ली गई तो कांग्रेस पार्टी सडक़ों पर उतर कर आगामी विधानसभा में भाजपाइयों के कारनामे उजागर करेंगी।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस के नेता मनोहर बैरागी, पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार, पूर्व अध्यक्ष अनंत नारायण मीणा ,नेता प्रतिपक्ष रवि राय, पूर्व पार्षद सुनील कछवाय कोषाध्यक्ष कैलाश सोनी, उत्तम जायसवाल, कमल चौहान आदि मौजूद थे।