महिला के परिजन पहुंचे, किया अंतिम संस्कार
सुसनेर, अग्निपथ। 14 जनवरी मकर संक्राति पर डग सुसनेर मार्ग पर ग्राम पालडा के समीप मिले महिला के शव की बुधवार को शिनाख्त हो गई। उक्त महिला की कामाक्षी चिचोले पिता सी एस चिचोले उम्र 34 वर्ष निवासी छिदवाडा बताया जा रहा है। बुधवार को पुलिस ने इसके परिजन मॉ रविकांता चिचोले एवं भाई शशांक चिचोले को इसकी शिनाख्त करवाई। बाद में शमशान में ही अन्तिम संस्कार की क्रियाऐं करवाई।
बाद में नायब तहसीलदार बी के मकवाना व पटवारी मुकेश पाटीदार की मौज्ूदगी में पंचनामा भी तैयार किया गया। पुलिस के अनुसार मामले में अहम सुराग मिल गए है। पुलिस आगामी एक दो दिनो में मामले का खुलासा कर सकती है। सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का प्रेम प्रंसग से जुडा होने के साथ अन्य कारण भी सामने आ रहे है। साथ ही घटना राजस्थान होने तथा लाश को म प्र के सुसनेर क्षैत्र मे फेके जाने की बात भी सामने आ रही है।
बता दे कि 14 जनवरी को ग्राम पालडा के समीप एक महिला का शव मिला था। उक्त महिला के मुह पर चौट के निशान भी थे महिला के नीचले हिस्से का कपडा लाश से कुछ दूरी पर पडा हुआ था। महिला के शरीर पर सलवार थी तथा कुर्ती कुछ दूरी पर पडी हुई थी। पुलिस को मामले की सूचना मिलने के बाद इसकी शिनाख्त के लिए पुलिस ने फोटो सोशल मिडिया के माध्यम से पहुचाये थे साथ ही हत्या की आंशका के चलते एडिशनल एस पी नवल सिंह सिसोदिया साथ शाजापुर से फारेंसिक जांच के लिए टीम ने मामले की जांच की थी। ग्रामीणो से मामले की पूछताछ भी की गई थी।
शुरूआत से ही उक्त महिला के सुसनेर क्षैत्र के आसपास के नही होने की जानकारी सामने आ चूकी थी जिसके बाद पुलिस मामले में गहन छानबीन शुरू की थी। महिला की शिनाख्त के लिए जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने 10 हजार रूपयें की इनाम की घोषणा भी की थी। जिसके बाद महिला के बुधवार को शिनाख्त हो गई है। अब पुलिस इसकी मौत के कारणो एवं अन्य बातो को खुलासा करेगी। प्रभारी थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत के अनुसार महिला की शिनाख्त हो चूकी है। महिला की मॉ एवं भाई ने शिनाख्त की है। मामले में ज्यादा कुछ खुलासा अभी नही कर सकते है। किन्तु पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी।