ज्ञापन सौंपने पहुंचे पटवारियों को कलेक्टर ने लगाई फटकार, दी समझाईश
शाजापुर, अग्निपथ। ग्रेड पे, वेतनमान और पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को पटवारी अपनी हड़ताल को लेकर ज्ञापन सौंपने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। जहां कलेक्टर ने ज्ञापन तो लिया, लेकिन पटवारियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने पटवारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग काम मत करना, हड़ताल करना। आप लोगों को गरीबों और किसानों की कोई चिंता नहीं है।
कलेक्टर ने कहा कि सरकार को कन्वेंस करने, अपनी मांगे मनवाने के और भी तरीके हैं, लेकिन यह तरीका सही नहीं है और मैं भी इसके पक्ष में नहीं हूं। उन्होंने पटवारियों को सलाह दी कि यदि आपकी मांगे सही है तो फिर हड़ताल की क्या जरूरत। आप लोग काली पट्टी बांधकर, अपना परफार्मेंस सुधारकर, लक्ष्यापूर्ति कर भी तो अपनी योग्यता साबित कर अपनी मांगे मनवा सकते हैं। कलेक्टर ने पटवारियों से कहा कि यदि आपकी मांगे सही है तो फिर हड़ताल की क्या जरूरत है।
इस पर पटवारियों ने कहा कि वे लोग तो काम कर रहे हैं और उनका प्रयास भी जिले को हर योजना का लाभ वितरण करने में प्रथम स्थान दिलाने की है, लेकिन वे 20 सालों से कोशिश कर रहे हैं और आज तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। पटवारियों ने बताया कि गत दिनो सीएम साहब ने भी हमें आश्वासन दिया था जो आज तक कुछ नहीं हुआ। पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष हरिओम हनोतिया ने बताया कि हम 20 सालों से अपनी मांगों के लिए प्रयास कर रहे हैं।
2007 में भी सनावद में उन्होंने पटवारियों की सभी समस्याओं का समाधान करने की बात कही थी, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। इसलिए हम लोगों ने आज सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो प्रदेश के सभी पटवारी 28 अगस्त से कलमबंद हड़ताल पर चले जाएंगे।
ये हैं पटवारियों की मांगे
पटवारियों ने कलेक्टर को बताया कि 2800 ग्रेड पे, पदोन्नति, समयमान वेतनमान सहित विभिन्न मांगों के लिए हमारे द्वारा मांग की जा रही है। लेकिन हर बार हमें आश्वासन दिया जा रहा है। जिसके चलते हमने ज्ञापन सौंपा और 28 से हड़ताल की चेतावनी दी है।