महिदपुर, अग्निपथ। नगर में विगत कुछ दिनों में अचानक चोरों की सक्रियता ने पुलिस व आम जनता की चिंताएं बढ़ा दी। इस बीच प्राचीन किला के सामने बदमाशों ने दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीकृष्णचंद्र पंड्या के मंदिर व निवास को निशाना बनाया था। पंड्या की पुत्री शिरोमणि पंड्या के रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने चुनौती के रूप में लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने एक अन्य चोरी भी कबूली है।
महिदपुर थाना प्रभारी राजवीरसिंह गुर्जर के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव एवं नवागत एसडीओपी सुनील कुमार वरकड़े के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने आरोपी सोहराब खान उर्फ समीर पिता अजीज खान (27) निवासी बेरजाली महिदपुर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पलंग पेटी, पलंग, पानी का ड्रम, छत पंखा आदि कुल मूल्य 25 हजार की सामग्री जप्त की। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है । जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी से चोरी में प्रयुक्त लोहे की सब्बल नुमा टामी जप्त की। गुर्जर के मुताबिक किला मैदान के सामने मामू भांजे की दरगाह के पास स्थित मंदिर में चोरी के अलावा आरोपी ने ओम बैरागी निवासी गणेश चौपाटी के घर चोरी भी कबूली है।
चोरी की घटना के खुलासे में निरीक्षक राजवीर सिंह गुर्जर, सउनि शांतिलाल भंडारी, प्रधान आरक्षक मांगीलाल मीणा, आरक्षक आदिराम, मोहर सिंह मिलन, अखिलेश सिंह, अनार सिंह, चालक धर्मेंद्र पहाडिय़ा का योगदान रहा।