निगम की आवारा मवेशियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
उज्जैन, अग्निपथ। निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने निरीक्षण के समय वार्ड क्रमांक 35 में एक बेक लेन का निरीक्षण करते हुए पाया कि कोई पशु बाड़ा स्थित है निगम आयुक्त ने तत्काल उस बाड़े की जांच की और पाया कि बाड़े में बड़ी सं या में मवेशी हैं । आपने तत्काल भवन अधिकारी श्री हर्ष जैन एवं भवन निरीक्षण श्री मुकुल मेश्राम को तलब किया और उनसे कहा कि इनके खिलाफ कार्यवाही क्यों नही की गई।
निगम आयुक्त द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अर्थ दण्ड करने और पशु बाड़े के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गए। आयुक्त के जाने के पश्चात स्थल पर कुछ विवाद की स्थिती उत्पन्न होने पर उपायुक्त संजेश गुप्ता अपनी टीम के साथ स्थल पर पहुंचे और 13 पशुओं के क्रम में पशुपालक पर 26 हजार का जुर्माना किया गया एवं पशुओं को कपीला गौशाला पहुंचाया गया।
निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने निर्देशित किया है कि पशु पालकों एवं आवरा पशुओं के खिलाफ कार्यवाही स ती के साथ जारी रखी जाए। आपने निर्देशित किया है कि प्रति पशु 2 हजार के मान से अर्थ दण्ड किया जाए एवं समस्त झोन अंर्तगत भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक तथा अन्य अधिकारी सर्तकता रखते हुए निरंतर कार्यवाही करें।
अपर आयुक्त ने किया कपीला गौशाला का निरीक्षण
अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर द्वारा रविवार को नगर निगम द्वारा संचालित कपीला गौशाला का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाएं देखी। अपर आयुक्त आदित्य नागर ने बताया कि नगर निगम द्वारा कपीला गौशाला में जो व्यवस्थाएं गायों के भोजन हेतु चारा, पानी, स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाएं बेहतर है। गौशाला पर डॉक्टर की टीम भी उपस्थित रहती है। गौशाला की कुछ पशुओं के मृत अवस्था में होना बताया गया है किन्तु वे मृत नही है।
खराब मौसम के कारण पशुओं की ऐसी हालत होती है। शहर में पशु पालकों द्वारा अपने पशुओं को विचरण के लिये छोड दिया जाता है जिन्हे निगम द्वारा पडक़ कर कपिला गौशाला लाया जाता है इस कारण से भी गौशाला में पशुओं की सं या में बढ़ोतरी हुई है।