विधायक प्रत्याशी का महिला पार्षद को अपशब्द कहते ऑडियो वायरल!

भील समाज के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

धार, अग्निपथ। विधानसभा चुनावों से पहले ही टिकट वितरण के बाद अब प्रत्याशियों को घेरने की भी तैयारी विरोधियों ने शुरू कर दी है। जिले की धरमपुरी विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व विधायक कालूसिंह ठाकुर को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। टिकट फाइनल होने के बाद ठाकुर का एक ऑडियो अचानक सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल होने लगा। इस ऑडियो में ठाकुर और धामनोद की महिला पार्षद के बीच हो रही बातचीत करते सुनाई दे रहे है। साथ ही ठाकुर इसमें अपशब्द भी कहते सुनाई दे रहे है।

चुनावी माहौल के चलते ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर अलग-अलग ग्रुपों में वायरल होने लगा। इसके बाद विधायक प्रत्याशी ठाकुर ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। साथ ही ऑडियो को फर्जी बताते हुए विपक्ष और विरोधियों की चाल करार दिया है। वहीं, वायरल ऑडियो में पूर्व विधायक के विरोध में भील समाज के लोगों ने धामनोद में प्रदर्शन किया।

दरअसल विधानसभा चुनाव में तीन माह से भी कम का वक्त रह गया है। चुनाव से पहले ही भाजपा अलग रणनीति पर काम कर रही है। इस कारण प्रदेश की 39 सीटों पर तीन माह पहले ही अधिकृत उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए है। इनमें धार जिले के कुक्षी विधानसभा सीट से जयदीप पटेल और धरमपुरी से कालूसिंह ठाकुर को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है।

उम्मीदवार घोषित होने के बाद कालूसिंह अपने क्षेत्र में सक्रिय है और लोगों से मुलाकात कर रहे है। इस बीच अचानक शनिवार को उनका एक ऑडिया आने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई। यह ऑडियो तेजी से ग्रुपों में वायरल हो रहा है। जिसको लेकर ठाकुर ने पुलिस से शिकायत कर जांच की मांग की है।

चार माह पुराना बताया जा रहा ऑडियो

बताया जा रहा है कि यह ऑडियो चार माह पुराना है। किसी राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान जब महिला पार्षद भाजपा के दूसरे नेताओं के साथ मौजूद थी, तब उस दौरान के कुछ फोटो भाजपा प्रत्याशी को किसी ने भेज दिए। बताया जा रहा है कि फोटो के बाद यह बातचीत हुई। लेकिन इस मामले में न तो पार्षद की तरफ से कोई शिकायत की गई और न ही किसी अन्य पक्ष की तरफ से कोई जानकारी दी गई। अब अचानक यह ऑडियो सामने आना किसी राजनीतिक घटनाक्रम की तरफ इशारा करता है।

पूर्व गृहमंत्री जगदीश मुवेल का ऑडियो भी वायरल

बड़ी संख्या में समाजजन कृषि उपज मंडी दूधी में एकत्रित हुए। वहां पर समाजजनों के समक्ष कालूसिंह ठाकुर और जगदीश मुवेल का ऑडियो समाजजन को सुनाया। जिसमें पूर्व गृह मंत्री जगदीश मुवेल भी असभ्य भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। दोनों पूर्व विधायकों का ऑडियो सुनने के बाद समाजजनों का आक्रोश फूट पड़ा और बड़ी संख्या में धामनोद में भीड़ एकत्रित हो गई।

शव यात्रा निकाली और दोनों के पुतले फूंके

बड़ी संख्या में भील समाजजन पुतलों की शव यात्रा को लेकर नारे लगाते हुए महेश्वर चौराहे पर पहुंचे और पूर्व गृह राज्य मंत्री जगदीश मूवेल और पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी कालू सिंह ठाकुर के पुतलों को फूंका बाद समाजजन थाने पर पहुंचे और मुकदमा दर्ज करने की बात पर अड़ गए।

इस मामले संवाददाता से बातचीत के दौरान भाजपा से विधायक प्रत्याशी व पूर्व विधायक कालूसिंह ठाकुर ने बताया कि दो दिन की बैठक के लिए बाहर हैं। जिन्होंने यह किया है, उनके नाम से शिकायत की जा रही है। हमनें आवेदन दिया है।

Next Post

सरकार की विकास गंगा में महाकाल महालोक भी शामिल

Sun Aug 20 , 2023
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा सरकार के 20 साल की रिपोर्ट कार्ड जारी की, उज्जैन जिले से सिर्फ अग्निपथ ने की सहभागिता भोपाल, (अभिमन्युसिंह चंदेल) अग्निपथ। मध्यप्रदेश सरकार के पिछले 20 सालों की विकास गंगा में उज्जैन का महाकाल महालोक भी शामिल है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने […]