3.47 लाख रुपए बरामद, सोशल पुलिसिंग अभियान के तहत ग्रामीणों ने सीधे एसपी को भेजी थी शिकायत
धार, अग्निपथ। जिले के ग्राम कानवन में जुएं की बड़ी फड़ पर पुलिस ने कार्रवाई की है। शनिवार रात रात कानवन में चल रही जुएं की टेबल की सूचना सीधे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मिली थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच धार की टीम के साथ कानवन पुलिस को कार्रवाई करने के लिए मौके पर भेजा। जहां पर टीम ने आकस्मिक दबिश देकर जुआ खेल रहे 44 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 3 लाख 47 हजार रुपए नकदी भी बरामद की गई है।
दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने जिले में लोगों से सीधा जुड़ाव करने के लिए सोशल पुलिसिंग अभियान शुरू किया था। इसका असर शुरूआत से ही देखने को मिला था। इस अभियान के तहत होने वाली खाटला बैठकों के जरीए गांव-गांव लोगों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिंह के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाए गए। ताकि लोग सीधे सूचनाएं साझा कर सके। इसके बाद सीधे सूचनाएं आना शुरू हुई तो कार्रवाई भी तत्काल देखने को मिली।
वॉट्सएप पर भेजी शिकायत
कानवन थाने के ग्राम ढोर गुजरी में जुएं की टेबल संचालित की जा रही थी। लगातार इस तरह की शिकायत मिलने पर एसपी सिंह ने एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवाल के निर्देशन में टीम को लगाया। पुलिस ने कार्रवाई में गिरफ्त में आए 44 जुआरियों के पास से 40 मोबाइल व 3 लाख 47 हजार रुपए नकदी बरामद की है। साथ ही जुएं एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपीगण कानवन, राजोद, बदनावर, इंदौर व उज्जैन से जुएं खेलने के लिए आए थे।
पुलिस टीम को मिलेगा इनाम
इस कार्रवाई में साइबर शाखा के एएसआई भेरूसिंह देवड़ा, रामसिंह गौर, प्रधान आरक्षक विजय सिंह भाटी, राजेशसिंह चौहान, आरक्षक बलराम भंवर, राहुल जायसवाल, प्रशांत सिंह चौहान, शुभम शर्मा, थाना प्रभारी कानवन रामसिंह राठौर व उनकी टीम का सहयोग रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को इनाम की घोषणा की है।