उज्जैन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा पावरलिफ्टिंग इंडिया के उपाध्यक्ष विनोद साहू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गयी। वार्षिक साधारण सभा में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन पदाधिकारी की नियुक्ति की गई।
जिसमें सर्व सहमति से निर्विरोध अध्यक्ष पद हेतु के.आर. तिवारी (छिंदवाड़ा) और एडवो. दिनेश पालीवाल (इंदौर) को महासचिव नियुक्त किया गया। जिनके संयुक्त नेतृत्व में पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई।
संरक्षक की मुख्यधारा में महेंद्र हार्डिया, रमेश दवे, प्रेम सिंह यादव, डॉ प्रशांत मिश्रा, शरीफ खान, कोषाध्यक्ष रईस पटेल, उपाध्यक्ष विस्टन लाल, सुशील बाजपाई, अजय जायसवाल, सत्यनारायण वारिया, सहसचिव सुरेंद्र जायसवाल, अविनाश दुबे, संजय भावसार, गुंजन श्रीवास्तव, तकनीकी सलाहकार राम तारे, एस.जी. पांडे, योगेंद्र हाडिया, संजीव राजदान, मीडिया प्रभारी कमल नंदवाना, शिव प्रसाद कुरे, अरुण शर्मा।
चेयरमैन मध्यप्रदेश पुरुष सब जूनियर, जूनियर व सीनियर क्लासिक टीम यू.पी. सिंह, मुकेश भीलवारे, चेयरमैन मध्य प्रदेश पुरुष सब जूनियर, व सीनियर इक्यूप्ड टीम देवेंद्र नागर, एस तेंदूले, चेयरमैन मध्य प्रदेश पुरुष जूनियर इक्यूप्ड टीम नरेंद्र बिराडे, योगेश पंवार।
महिला पावर लिफ्टरों को बढ़ावा देने के लिए चेयरमैन मध्य प्रदेश महिला ऑल एज कैटेगरी क्लासिक टीम गीता डोंगरे, चेयरमैन मध्य प्रदेश महिला ऑल एज कैटेगरी इक्यूप्ड टीम रूबीका दीवान, चेयरमैन मध्यप्रदेश पुरुष मास्टर सभी आयु वर्ग इक्यूप्ड टीम शशिकांत दुबे, चेयरमैन मध्य प्रदेश पुरुष मास्टर सभी आयु वर्ग क्लासिक टीम जे.सी. राठौर आदि को सर्व सहमति से नियुक्त किया गया।
इसके अतिरिक्त वर्ष 22-23 आय-व्यय व ऑडिटर की नियुक्ति की गयी, आगामी चैंपियनशिप हेतु विचार विमर्श, खिलाडिय़ों निर्णयको से अभद्रता की रोकथाम, एंट्री फीस, जन्म दस्तावेज, एंट्री अपलोड सचिवों द्वारा सत्यापन कर राज्य को पहुंचाना, राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर खिलाडिय़ों का अच्छा प्रदर्शन के लिए सुझाव, धार एव बड़वानी जिलो में नए सचिवों की नियुक्ति कि गयी। आभार अजय जायसवाल द्वारा कुशलता पूर्वक व्यक्त किया गया। मुख्य अतिथि विनोद साहू द्वारा पूरी नव नियुक्त कार्यकारिणी को बधाई प्रेषित दी गई।