रेलवे ट्रेक पर मिली महाराष्ट्र से लापता युवक की लाश

आधार कार्ड से हुई पहचान, मोबाइल नहीं मिला

उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे ट्रेक पर मिली युवक की लाश के साथ मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान होने पर सोमवार सुबह महाराष्ट्र से परिजन उज्जैन पहुंचे। मृतक युवक 2 दिनों से लापता था। उसका मोबाइल नहीं मिला है, परिजनों पोस्टमार्टम के बाद शव अपने साथ लेकर गये है।

भैरवगढ़ थाना पुलिस ने रविवार शाम नईखेड़ी रेलवे ट्रेक से एक युवक का शव ट्रेन से कटने के बाद बरामद किया था। शव की तलाशी लेने पर उसका आधार कार्ड मिला। जिस पर अतुल पिता मोतीसिंह तगारे निवासी खुर्रा महाराष्ट्र लिखा था। पुलिस ने मामले की सूचना महाराष्ट्र पुलिस को देकर परिजनों से संपर्क किया।

सोमवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के जीजा अनिल और परिजनों ने बताया कि शव अतुल का है। वह शनिवार से लापता था। 2 साल से गुजरात में प्रायेवट क पनी में जॉब कर रहा था। एक माह पहले काम छोडक़र घर आ गया था। जीजा का कहना था कि उसका मोबाइल 2 दिनों से कोई उपयोग कर रहा है।

उसके मोबाइल से परिजनों के न बर पर वाट्सएप मैसेज आ रहे थे, जो टूटी-फूटी स्पेलिंग में थे, जवाब मांगने पर रिप्लाय नहीं आ रहा था। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टता मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजन शव अंतिम संस्कार के लिये महाराष्ट्र लेकर गये है।

क्षिप्रा नदी में डूबा ग्रामीण, 4 घंटे बाद मिली लाश

उज्जैन, अग्निपथ। जंगल में बकरी चराने गया ग्रामीण रविवार को क्षिप्रा नदी में डूब गया। देर शाम उसकी तलाश में एनडीईआरएफ की टीम पहुंची। चार घंटे बाद शव नदी से बाहर निकाला गया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम धुलेटिया में रहने वाला राजाराम पतिा लालजी मालवीय (45) रविवार दोपहर को बकरी चराने के लिये जंगल में गया था। इस दौरान ग्राम पंचेड़ और बांसखेड़ी के बीच क्षिप्रा नदी में पैर फिसलने पर डूब गया। उसे नदी के दूसरे छोर पर मछली पकडऩे वाले ने देखा तो बचाने के लिये पहुंची, लेकिन ग्रामीण गहराई में जा चुका था।

उसने ग्रामीणों को बुलाकर तलाश शुरू कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। शाम को पुलिस को सूचना दी गई और एनडीईआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिये बुलाया गया। चार घंटे बाद उसका शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

Next Post

मप्र पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा में हुए निर्वाचन

Mon Aug 21 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा पावरलिफ्टिंग इंडिया के उपाध्यक्ष विनोद साहू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गयी। वार्षिक साधारण सभा में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन पदाधिकारी की नियुक्ति की गई। जिसमें सर्व सहमति से निर्विरोध अध्यक्ष पद हेतु के.आर. तिवारी […]