दो दिन और चलेगी, इंदौर से दिल्ली के लिये दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन
उज्जैन, अग्निपथ। श्रावण सोमवार और नागपंचमी पर्व के दौरान यात्रियों की सं या बढऩे पर रेलवे द्वारा उज्जैन-भोपाल के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई गई। रतलाम मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया श्रावण सोमवार और नागपंचमी के दौरान उज्जैन स्टेशन पर अतिरिक्त यात्री दबाव को समायोजित करने के लिए उज्जैन-भोपाल के बीच 21, 22 और 23 अगस्त को अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
इसके अंतर्गत गाड़ी सं या 09307 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन उज्जैन से 21, 22 और 23 अगस्त को 22.25 बजे चलकर रात्रि 1.35 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी सं या 09308 भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन भोपाल से 22, 23 और 24 अगस्त को 1.55 बजे चलकर 5.05 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
इंदौर से भी नईदिल्ली के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन
इधर, इंदौर से नईदिल्ली और डॉ. आंबेडकर नगर से नईदिल्ली के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराये के साथ किया जाएगा। इसमें 09331 इंदौर-नईदिल्ली स्पेशल ट्रेन 21 अगस्त को इंदौर से 16.20 बजे चलकर 22 को 5 बजे नईदिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 22 अगस्त को नईदिल्ली से 7.30 बजे चलकर इंदौर पहुंचेगी।
इधर, 09333 डॉ. आंबेडकर नगर-नईदिल्ली स्पेशल ट्रेन 22 को डॉ. आंबेडकर नगर से 15.30 बजे चल 23 को 5 बजे नईदिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 23 को नईदिल्ली से 7.30 बजे चल 21 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी।