2 दिन बाद दर्ज कराई शिकायत चार की तलाश
उज्जैन, अग्निपथ। एक किशोरी के साथ चार युवको द्वारा गैंगरेप किये जाने का मामला सामने आया है। घटना चार दिन पुरानी है, शिकायत 2 दिन बाद दर्ज कराई। पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु की है।
बुधवारिया क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी का प्रेमप्रसंग ग्राम आकासौदा में रहने वाले सुभाष पिता जगदीश के साथ चल रहा था। 16 अगस्त को सुभाष उसे अपने साथ नीलगंगा थाना क्षेत्र के लोटि स्कूल के समीप किराये से रहने वाले दोस्त शुभम के मकान पर ले गया। जहां शुभम का भाई और एक अन्य युवक भी था। किशोरी ने तीन युवकों को देख सुभाष से वापस चलने को कहा। लेकिन सुभाष ने उसे डराया-धमकाया और अन्दर से दरवाजा बंद कर लिया।
जिसके बाद चारों ने किशोरी के साथ जबदस्ती दुष्कर्म किया। चारों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। देर शाम किशोरी को सुभाष ने आधे रास्ते लाकर छोड़ दिया। घर पहुंची किशोरी ने 2 दिन बाद परिजनों को घटना बताई। बेटी के साथ हुई घटना सुनकर परिजन भी घबरा गये, उन्होंने पहले शर्म के चलते शिकायत दर्ज कराने से अपने कदम पीछे कर लिये, लेकिन बेटी के साथ हुई ज्यादती को देखते हुए नीलगंगा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ बयान दर्ज किए और सुभाष, शुभम और तुषार के साथ एक अन्य के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। चारों की तलाश् एक टीम कर रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने किशोरी के प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। जिससे उसके साथियों का सुराग तलाशा जा रहा है।
नाम बदलकर चार माह तक किया दुष्कर्म
दुष्कर्म का एक मामला चिमनगंज थाना क्षेत्र में भी दर्ज किया गया है। संजयनगर की रहने वाली 30 वर्षीय युवती की सात माह पहले आलोट के मेले में अमर शर्मा निवासी नीमच से पहचान हुई थी। अमर ने युवती को शादी का झांसा दिया और चार माह तक उज्जैन आकर साथ रहा। इस दौरान उसने लगातार संबंध बनाए।
जुलाई में अमर उसे छोडक़र लापता हो गया। युवती उसकी तलाश में नीमच पहुंची तो सामने आया कि अमर का असली नाम आमिर पिता आरिफ खान है। आमिर उर्फ अमर ने युवती को धमकाया कि मुस्लिम धर्म अपनाने पर ही शादी करेगा, अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा। युवती ने शनिवार रात मामले की शिकायत चिमनगंज थाने पहुंचकर दर्ज कराई।
मामला लव जेहाद का जुड़ा होने पर पुलिस ने दुष्कर्म के साथ धार्मिक स्वतंत्रता की धारा में भी प्रकरण दर्ज कर एक टीम आरोपी की तलाश में नीमच रवाना की, लेकिन आरोप फरार होना सामने आया है। परिजनों को पूछताछ के लिये उज्जैन लाया गया है।